इन 9 स्मॉल सेविंग स्कीम्स में मिल सकता है बढ़िया रिटर्न, ब्याज दर बढ़ने की है संभावना

Small Schemes Rate : स्मॉल सेविंग स्कीम्स (small schemes rate for december) के निवेशकों को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के ब्याज दर (small saving schemes interest rate) बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

निवेशकों को अधिक ब्याज दर का फायदा मिल सकता है।

Small Schemes Rate : स्मॉल सेविंग स्कीम्स (small schemes rate for december) के निवेशकों को अक्टूबर-दिसंबर तिमाही के ब्याज दर (small saving schemes interest rate) बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। 12 में से 9 स्कीम्स पर पिछली बार भी वित्त मंत्रालय ने ब्याज दर नहीं बढ़ाई थी, लेकिन इस बार इन योजनाओं के निवेशकों को अधिक ब्याज दर का फायदा मिल सकता है। खासकर पीपीएफ, सुकन्या बचत योजनाओं (nine saving schemes rates may rise) के निवेशकों को सरकार ज्यादा ब्याज दर का तोहफा दे सकती है।

इन 9 स्कीम्स पर बढ़ सकती है ब्याज दरें, अभी मिल रही इतनीवित्त मंत्रालय ने जून में घोषित ब्याज दरों में 9 योजनाओं के लिए कोई बढ़ोत्तरी नहीं की है। जबकि, सुकन्या और पीपीएफ योजनाओं पर ब्याज दरों को बीती कई तिमाहियों से नहीं बढ़ाया गया है। ऐसे में इस बार इन योजनाओं पर ब्याज दर बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

  1. पब्लिक प्रोविडेंट फंड स्कीम- वर्तमान ब्याज दर 7.1 फीसदी
  2. किसान विकास पत्र स्कीम- वर्तमान ब्याज दर 7.5 फीसदी
  3. सुकन्या समृद्धि अकाउंट स्कीम- वर्तमान ब्याज दर 8 फीसदी
  4. सेविंग डिपॉजिट स्कीम- वर्तमान ब्याज दर 4.0 फीसदी
  5. 3 साल टाइम डिपॉजिट स्कीम- वर्तमान ब्याज दर 7 फीसदी
  6. 5 साल टाइम डिपॉजिट स्कीम- वर्तमान ब्याज दर 7.5 फीसदी
  7. सीनियर सिटीजन सेविंग स्कीम- वर्तमान ब्याज दर 8.2 फीसदी
  8. मंथली इनकम अकाउंट स्कीम- वर्तमान ब्याज दर 7.4 फीसदी
  9. नेशनल सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम- वर्तमान ब्याज दर 7.7 फीसदी
End Of Feed