Pharma Stocks: बजट की घोषणा से इन फार्मा स्टॉक पर दिख सकता है उछाल, मार्केट गुरु गौरांग शाह की बताई लिस्ट

Pharma Stocks to Buy: बजट में कैंसर के कुछ ड्रग्स को लेकर वित्त मंत्री ने ऐलान किया था। जिसके बाद फार्मा कंपनियां फोकस में हैं। खासतौर से वे कंपनियां कैंसर से संबंधित दवाईयां बनाती हैं। ऐसे में शेयर बाजार कुछ कंपनियां लिस्टेड है जिन पर एक्सपर्ट ने Buy रेटिंग दी है। तो चलिए इनके बारे में जानते हैं।

फार्मा स्टॉक ।

Pharma Stocks: ET Now Swadesh के खास शो में दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट गौरांग शाह ने फार्मा स्टॉक्स पर अपनी राय दी है। ET Now Swadesh के खास शो में दिग्गज मार्केट एक्सपर्ट गौरांग शाह ने कहा, "बजट में कैंसर के कुछ ड्रग्स को लेकर वित्त मंत्री ने ऐलान किया था। हमारा देश पूरी दुनिया के लिए दवाई की दुकान भी है और भविष्य में रहेगा। ऐसे तो भारत में लगभग 6 या 8 कंपनियां है लेकिन 4 प्रमुख कंपनी की बात करें तो उनमें सिप्ला, सन फार्मा, डॉ रेड्डी और डिवीज लैबोरेटरीज शामिल हैं।

इसके अलावा, जो मझोली कंपनियां है उनमें जायडस वेलनेस, जायडस लाइफ जैसी कंपनियां शामिल है। ये सब कंपनियां भी हमारी Buy की लिस्ट में हैं।"

End Of Feed