छंटनी के दौर में ये कंपनियां कर रही हैं हजारों में भर्ती,आपके पास मौका

New Hiring in These Companies: इस समय टीसीएस ,थेल्स , पीडब्ल्यूसीजैसी कंपनियों ने नए भर्ती के ऐलान कर दिए हैं। अहम बात यह है कि ये कंपनियां भारत में भी भर्तियां करेंगी।

इन कंपनियों में नौकरी के मौके

New Hiring in These Companies:छंटनी के दौर में जब नौकरियों पर संकट मंडरा रहा है, उस समय अगर कोई कंपनी हजारों लोगों की भर्तियों का ऐलान करें, तो यह काफी राहत भरी खबर है। इस समय टीसीएस (TCS), थेल्स (Thalse), पीडब्ल्यूसी (PWC) जैसी कंपनियों ने नए भर्ती के ऐलान कर दिए हैं। अहम बात यह है कि ये कंपनियां भारत में भी भर्तियां करेंगी। ऐसे में नई नौकरी लेने का अच्छा मौका है। इसके पहले ट्विटर, माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन और गूगल जैसी दिग्गज टेक कंपनियों ने भारत सहित दुनिया भर में छंटनी शुरू कर दी है। जिसका असर टेक सेक्टर के सेंटीमेंट पर दिख रहा है।

TCS

आईटी क्षेत्र की टेक दिग्गज टीसीएस इस साल 40 हजार ट्रेनी कर्मचारियों की नियुक्ति करेगी। पीटीआई से बात करते हुए कंपनी के मुख्य मानव संसाधन अधिकारी मिलिंद लक्कड़ ने कहा है कि हम छंटनी में विश्वास नहीं रखते है। और वह दूसरी स्टार्टअप कंपनियों से जो कर्मचारी निकाले गए हैं, उनमें से कई लोगों के भर्ती करने की तैयारी में है। साथ ही कंपनी अमेरिका में भी ऐसे भारतीयों को नौकरी का मौका देगी, जिनकी नौकरियां चली गई है।

Thales

फ्रांसीसी कंपनी थेल्स ने ऐलान किया है कि वह भारत में सहित पूरी दुनिया में 12,000 से अधिक नए कर्मचारियों को नियुक्त करेगी। इसके तहत 550 कर्मचारियों की भारत में नियुक्ति की जाएगी। समूह भारत के अलावा फ्रांस में 5500, ब्रिटेन में 1050, ऑस्ट्रेलिया में 600 और अमेरिका में 540 नए कर्मचारियों को नियुक्त करेगा।

End Of Feed