PTC Share: 2 साल में 300 फीसदी का दिया रिटर्न, अब इस वजह से गुरुवार को निवेशको की रहेगी नजर

Stock In Focus: PTC इंडस्ट्रीज ने लखनऊ में 25,000 वर्ग मीटर की नई एयरोस्पेस कास्टिंग फैसिलिटी की घोषणा की। स्टॉक ने 2 साल में 302% रिटर्न दिया। Q3 में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹14.2 करोड़ हुआ।

PTC Industries

PTC Industries

Stock In Focus: इंजीनियरिंग कंपोनेंट निर्माता PTC इंडस्ट्रीज के शेयर गुरुवार को बाजार खुलते ही निवेशकों का ध्यान खींच सकते हैं। कंपनी ने अपनी नई एयरोस्पेस कास्टिंग फैसिलिटी की योजना साझा की है। पिछले ट्रेडिंग सेशन में यह स्टॉक 0.72% गिरावट के साथ ₹10,163.25 पर बंद हुआ था।

लखनऊ में बनेगी 25,000 वर्ग मीटर की एयरोस्पेस फैसिलिटी

कंपनी ने जानकारी दी है कि वह उत्तर प्रदेश डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर के 50 एकड़ भूमि पर एक 25,000 वर्ग मीटर की नई एयरोस्पेस कास्टिंग फैसिलिटी स्थापित कर रही है। PTC इंडस्ट्रीज ने इलेक्ट्रॉन बीम कोल्ड हार्थ रीमेल्टिंग (EBCHR) टेक्नोलॉजी की स्थापना की प्रक्रिया भी साझा की है। यह एक उन्नत मेटल मेल्टिंग तकनीक है जो इन्वेस्टमेंट कास्टिंग के लिए तेजी से अपनाई जा रही है। कंपनी के अनुसार, टॉप स्ट्रक्चर वर्क शुरू हो चुका है और मेल्ट चेंबर लॉक वॉल्व असेंबली समेत अन्य प्रमुख संरचनाएं पूरी हो चुकी हैं।

स्टॉक प्रदर्शन: दो साल में 302% मल्टीबैगर रिटर्न

PTC इंडस्ट्रीज के स्टॉक ने दो साल में 302% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है, जबकि तीन साल में यह 575% तक उछला है। हालांकि, पिछले छह महीनों में 23% की गिरावट देखी गई, और एक सप्ताह में यह 5.28% लुढ़क गया। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण ₹15,228.74 करोड़ है। इसके अलावा, स्टॉक का 52-वीक हाई ₹17,978 और 52-वीक लो ₹7,025 रहा है।

Q3 रिजल्ट्स: नेट प्रॉफिट में बढ़ोतरी

दिसंबर तिमाही में कंपनी ने ₹14.2 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जो पिछले साल के ₹8 करोड़ की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि दर्शाता है। कुल आय में भी बढ़ोतरी हुई, जो ₹59 करोड़ से बढ़कर ₹77.1 करोड़ हो गई। इसके अतिरिक्त, कंपनी ने यूके स्थित Trac Precision Solutions का अधिग्रहण कर लिया है, जो एयरोस्पेस, डिफेंस और पावर जनरेशन सेक्टर में विशेषज्ञता रखती है।

डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited