होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

इस एथेनॉल स्टॉक में 5 साल में मिला 1150 फीसदी का रिटर्न! अब प्रमोटर ने बढ़ाई हिस्सेदारी

BCL Industries के प्रमोटर Kushal Mittal ने अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई, जिससे स्टॉक पर निवेशकों की नजरें टिकीं। जानिए इस ethanol ब्लेंडिंग कंपनी के शेयरों का हाल।

BCL IndustriesBCL IndustriesBCL Industries

₹50 से कम कीमत वाला स्टॉक

BCL Industries, जो कि एक छोटी कैपिटल वाली एथेनॉल ब्लेंडिंग कंपनी है, उसके शेयरों में सोमवार को हलचल देखने को मिली। कंपनी के प्रमोटर Kushal Mittal ने एक्सचेंज फाइलिंग के जरिए जानकारी दी कि उन्होंने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है। BSE के आंकड़ों के अनुसार, 20 मार्च को 1.89 लाख शेयर, 21 मार्च को 75,000 शेयर, और 24 मार्च को 1.10 लाख शेयर खरीदे गए। इस तरह, कुल मिलाकर 3.74 लाख शेयर (0.13% हिस्सेदारी) बढ़ा दी गई है। इससे पहले Kushal Mittal की कंपनी में 16.36% हिस्सेदारी थी, जो अब बढ़कर 16.49% हो गई है।

बड़ी डील: ₹134.87 करोड़ का ऑर्डर मिला

19 फरवरी 2025 को BCL Industries के शेयरों में 7% की तेजी देखने को मिली थी, जब कंपनी को ₹134.87 करोड़ का एथेनॉल सप्लाई ऑर्डर मिला था। यह ऑर्डर भारत की सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों से प्राप्त हुआ था।

शेयर परफॉर्मेंस: 5 साल में 1,150% का रिटर्न

पिछले 5 सालों में 1,150% का मल्टीबैगर रिटर्न। वहीं पिछले 1 साल में 32.41% की गिरावट। पिछले 4 साल में 220% का रिटर्न। पिछले 5 दिनों में: 5.75% की बढ़त हासिल की है। वहीं 52-वीक हाई ₹68.83 (18 सितंबर 2024) और 52-वीक लो ₹34.50 (18 फरवरी 2025) रहा।

End Of Feed