Railway Stocks: रेलवे का ये स्टॉक सोमवार को बाजार खुलते ही मचाएगा धमाल! नवरत्न बनने के बाद धड़ाधड़ मिले ये 4 बड़े ऑर्डर

Railway Stocks: रेलवे कंपनी को महाराष्ट्र के मंत्रालय के ग्रामीण विकास विभाग से 156 करोड़ रुपये का नया वर्क ऑर्डर मिला है। इस शेयर में एक साल में दोगुना से ज्यादा का रिटर्न मिला है, यह 105 प्रतिशत बढ़ा है और पिछले दो सालों में 340 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है।

रेलवे स्टॉक्स।

Railway Stocks: रेलटेल के शेयरों पर सोमवार को सबकी नजर रहेगी क्योंकि कंपनी ने कॉन्ट्रैक्ट जीते हैं। शुक्रवार को रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के शेयरों में 3.80 प्रतिशत की उछाल देखी गई। शेयर की कीमतों में उछाल के कारण यह 478.85 रुपये प्रति शेयर के इंट्राडे हाई पर पहुंच गया। शेयर की कीमत में यह उछाल कंपनी द्वारा महाराष्ट्र के मंत्रालय के ग्रामीण विकास विभाग से 156 करोड़ रुपये के नए वर्क ऑर्डर की घोषणा के बाद आया है।

रेलटेल ने क्या कहा?

स्टॉक एक्सचेंज को दिए गए बयान में रेलटेल ने कहा, "रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड को कोंकण, पुणे और नासिक क्षेत्रों में एएसएसके-जीपी परियोजना के संचालन के लिए ग्रामीण विकास विभाग, मंत्रालय, महाराष्ट्र से 1,55,71,67,040 रुपये (कर को छोड़कर) का कार्य आदेश मिला है।" इस परियोजना के 25 सितंबर, 2025 तक पूरा होने की उम्मीद है।

End Of Feed