under Rs 50 Stock: 50 रु से कम का ये स्मॉल-कैप स्टॉक 3 फीसदी तक उछला, जानिए क्या है बड़ी वजह?

Vishal Fabrics Share: विशाल फैब्रिक्स लिमिटेड के शेयरों में 3% की तेजी देखी गई। कंपनी ने क्वालिटी एक्ज़िम प्राइवेट लिमिटेड में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 37.92% कर ली है, जिससे निवेशकों का भरोसा बढ़ा है।

Small-Cap Shares, Stock Market News, share price,

₹50 से कम का स्मॉल-कैप स्टॉक।

Vishal Fabrics Share: बाजार में गुरुवार को विशाल फैब्रिक्स लिमिटेड के शेयरों में तेजी देखने को मिली। ₹50 से कम कीमत वाले इस स्मॉल-कैप स्टॉक ने इंट्राडे में 3% तक की बढ़त दर्ज की। कंपनी द्वारा क्वालिटी एक्ज़िम प्राइवेट लिमिटेड में हिस्सेदारी बढ़ाने की खबर के बाद निवेशकों का रुझान इस स्टॉक की ओर बढ़ा। गुरुवार को बीएसई पर विशाल फैब्रिक्स का शेयर ₹25 पर खुला, जो पिछले दिन के ₹24.32 के बंद भाव से लगभग 2.5% अधिक था। इंट्राडे में यह बढ़कर ₹25.40 के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया, जिससे 4.5% तक का इंट्राडे गेन हुआ।

क्वालिटी एक्ज़िम में विशाल फैब्रिक्स का निवेश

विशाल फैब्रिक्स ने स्टॉक एक्सचेंज को जानकारी दी कि उसने क्वालिटी एक्ज़िम प्राइवेट लिमिटेड के 1,92,000 इक्विटी शेयर ₹260 प्रति शेयर की दर से खरीदे हैं। इस अधिग्रहण की कुल कीमत ₹4.99 करोड़ रही। यह सौदा 19 मार्च 2025 को पूरा हुआ। कंपनी पहले ही क्वालिटी एक्ज़िम में 28.03% हिस्सेदारी रखती थी, जिससे यह 29 मार्च 2024 से इसकी एसोसिएट कंपनी थी। इस नए अधिग्रहण के बाद विशाल फैब्रिक्स की हिस्सेदारी 37.92% हो गई है।

क्वालिटी एक्जिम प्राइवेट लिमिटेड के बारे में जानकारी

क्वालिटी एक्ज़िम प्राइवेट लिमिटेड कपड़ा उद्योग से जुड़ी कंपनी है, जो यार्न निर्माण, बुनाई, ब्लीचिंग, डाइंग, प्रोसेसिंग, मर्कराइजिंग, प्रिंटिंग और टेक्सटाइल उत्पादों के आयात-निर्यात का कार्य करती है। इसकी अधिकृत शेयर पूंजी ₹4.25 करोड़ है, जिसमें 27.50 लाख इक्विटी शेयर (₹10 प्रत्येक) और 15 लाख प्रेफरेंस शेयर (₹10 प्रत्येक) शामिल हैं। पेड-अप कैपिटल ₹2.54 करोड़ है, जिसमें 19,40,960 इक्विटी शेयर और 6,00,750 प्रेफरेंस शेयर हैं। वित्त वर्ष 2023-24 में क्वालिटी एक्ज़िम का टर्नओवर ₹223.33 करोड़ दर्ज किया गया था।

निवेशकों के लिए क्या मायने रखता है यह सौदा?

विशाल फैब्रिक्स का यह अधिग्रहण कंपनी की विस्तार योजनाओं को दर्शाता है। निवेशकों की नजर इस पर बनी हुई है, क्योंकि अधिग्रहण के बाद कंपनी के राजस्व और लाभ में वृद्धि की संभावना है। हालांकि, निवेशकों को किसी भी निर्णय से पहले बाजार की स्थितियों और कंपनी की वित्तीय स्थिति पर पूरी जानकारी लेनी चाहिए।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशीष कुशवाहा author

आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesnowhindi.com के साथ जुड़े हैं। वह यहां शेयर बाजार, ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited