Thomas Cook Share: Thomas Cook के शेयर में लगा लोअर सर्किट, 5% टूटा, फेयरब्रिज कैपिटल के हिस्सेदारी बेचने का असर

Lower Circuit In Thomas Cook Stock: आज थॉमस कुक के शेयर में सुबह से ही लोअर सर्किट लगा हुआ है। इसकी प्रमोटर ने कंपनी में हिस्सेदारी बेचने का ऐलान किया है।

Lower Circuit In Thomas Cook Stock

थॉमस कुक स्टॉक में लोअर सर्किट

मुख्य बातें
  • थॉमस कुक के शेयर में लगा लोअर सर्किट
  • शेयर में 5 फीसदी की कमजोरी
  • प्रमोटर कंपनी बेचेगी हिस्सेदारी

Lower Circuit In Thomas Cook Stock: थॉमस कुक (Thomas Cook) के शेयर में गुरुवार को सुबह से ही लोअर सर्किट लगा हुआ है। बीएसई (BSE) पर शुरुआती कारोबार में थॉमस कुक इंडिया के शेयरों में 5 प्रतिशत की गिरावट आई, जो अंत तक बरकरार रही। कंपनी का शेयर 7.90 रु या 4.99 फीसदी की कमजोरी के साथ 150.35 रु पर बंद हुआ।

दरअसल कंपनी ने घोषणा की है कि इसकी प्रमोटर फेयरब्रिज कैपिटल (मॉरीशस) ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए कंपनी में 6 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी बेचेगी। इसी ऐलान के बाद आज कंपनी का शेयर कमजोर स्थिति में है।

ये भी पढ़ें - Tata Technologies Listing: 1400 रु तक गया टाटा टेक का शेयर, 2 मिनट में पैसा कर दिया ढाई गुना से ज्यादा

कौन है फेयरब्रिज कैपिटल का मालिक

भारतीय मूल के कनाडाई अरबपति प्रेम वत्स के स्वामित्व वाली, फेयरब्रिज कैपिटल सालों से भारत और भारतीय बिजनेसों के पब्लिक और प्राइवेट इक्विटी सिक्योरिटीज और डेब्ट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश करती रही है।

मई 2012 में थॉमस कुक में किया गया निवेश फेयरब्रिज कैपिटल का भारत में पहला निवेश था। इसके अन्य प्रमुख निवेशों में क्वेस कॉर्प, आईआईएफएल और बैंगलोर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा शामिल हैं।

बेचेगी 3.2 करोड़ शेयर

फेयरब्रिज कैपिटल ने थॉमस कुक में 3.2 करोड़ इक्विटी शेयर बेचने की योजना बनाई है, जो कंपनी की कुल पेड-अप इक्विटी कैपिटल (हिस्सेदारी) का लगभग 6.8 प्रतिशत है। नॉन-रिटेल निवेशक 30 नवंबर को ऑफर फॉर सेल में आवेदन कर सकेंगे। वहीं रिटेल निवेशक और नॉन-रिटेल निवेशक (अपने लिए रिजर्व हिस्से के बचे हुए शेयरों के लिए) 1 दिसंबर को बोली लगा सकेंगे।

क्या है थॉमस कुक का बिजनेस

थॉमस कुक (इंडिया) लिमिटेड एक भारतीय ट्रैवल एजेंसी है, जिसका मुख्यालय मुंबई, भारत में है। ये विदेशी मुद्रा, अंतर्राष्ट्रीय और घरेलू छुट्टियां, वीजा, पासपोर्ट, यात्रा बीमा और एमआईसीई सहित ट्रेवल सर्विसेज देती है।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर शेयर की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited