बॉस सुंदर पिचाई से भी ज्यादा है Google के इस कर्मचारी की दौलत, बने दूसरे सबसे अमीर मैनेजर
Thomas Kurian has more wealth than Google CEO: गूगल क्लाउड के CEO थॉमस कुरियन, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से ज्यादा अमीर हैं। कॉर्पोरेट दिग्गज की शानदार प्रोफेशनल लाइफ रही है और वर्तमान में वह दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंडियन मैनेजर हैं।
थॉमस कुरियन 15,800 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।
Thomas Kurian has more wealth than Google CEO: भारतीय दुनिया भर में कई अलग-अलग क्षेत्रो में अरबों डॉलर का बिजनेस चलाते हैं। 360 वन वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 में जयश्री उल्लाल से लेकर सुंदर पिचाई तक सबसे अमीर भारतीय के रूप में चुने गए हैं। इस लिस्ट में थॉमस कुरियन 15,800 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ दूसरे स्थान पर हैं। थॉमस कुरियन गूगल क्लाउड के सीईओ हैं जबकि गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई हैं। इस तरह वह उनके बॉस हुए लेकिन इसके बावजूद उनके अंडर में काम करने वाले थॉमस कुरियन, पिचाई से ज्यादा अमीर हैं।कॉर्पोरेट दिग्गज की प्रोफेशनल लाइफ रही है और वर्तमान में वह दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंडियन मैनेजर हैं।
IIT ड्रॉपआउट हैं थॉमस कुरियन
थॉमस केरल से हैं, उन्होंने अपने जुड़वां भाई के साथ इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए IIT मद्रास में एडमिशन लिया था लेकिन जब वे सिर्फ 16 साल के थे, तब दोनों भाइयों ने ये पढ़ाई ड्रापआउट कर दी और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, अमेरिका में एडमिशन लेने चले गए। बाद में, थॉमस कुरियन ने स्टैनफोर्ड से एमबीए की डिग्री हासिल की।
32 देशों में 35000 कर्मचारियों को लीड करने का एक्सपीरियंस
उनका पहली नौकरी मैकिन्से एंड कंपनी में 6 साल तक रही। जब वह 1996 में Oracle में शामिल हुए, तो वह उनके प्रोफेशनल लाइफ का एक टार्निंग पॉइंट बना। वह 32 देशों में 35000 कर्मचारियों तक को लीड कर चुके हैं। 2018 में नौकरी छोड़ने के बाद वह Google से जुड़ गए। वह Google क्लाउड पर उनकी पहली रणनीति ग्राहक सेवा पर जोर देना था। उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए, उन्होंने Google क्लाउड सेल्स टीम की सैलरी भी बढ़ाई। उन्होंने टीम का लोगों की संख्या भी बढ़ाई।
कितनी है गूगल CEO की नेटवर्थ
थॉमस कुरियन, की नेटवर्थ 15,800 करोड़ रुपये है वह फिलहाल दुनिया के दूसरे सबसे अमीर मैनेजर हैं। उन्होंने अपने बॉस सुंदर पिचाई की नेटवर्थ (Google CEO Sundar Pichai Net Worth Rs 5,400 crore) को पीछे छोड़ दिया है। माइक्रोसॉफ्ट के सीईओ सत्या नडेला की संपत्ति उनसे कम (7500 करोड़ रुपए) है। Google क्लाउड ने 2022 में 26.28 बिलियन डॉलर (लगभग 2.1 लाख करोड़ रुपये) का रेवेन्यू जनरेट किया जो कंपनी की कुल कमाई का 9.3 प्रतिशत है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Tim...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited