बॉस सुंदर पिचाई से भी ज्यादा है Google के इस कर्मचारी की दौलत, बने दूसरे सबसे अमीर मैनेजर

Thomas Kurian has more wealth than Google CEO: गूगल क्लाउड के CEO थॉमस कुरियन, गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई से ज्यादा अमीर हैं। कॉर्पोरेट दिग्गज की शानदार प्रोफेशनल लाइफ रही है और वर्तमान में वह दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंडियन मैनेजर हैं।

थॉमस कुरियन 15,800 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ लिस्ट में दूसरे स्थान पर हैं।

Thomas Kurian has more wealth than Google CEO: भारतीय दुनिया भर में कई अलग-अलग क्षेत्रो में अरबों डॉलर का बिजनेस चलाते हैं। 360 वन वेल्थ हुरुन इंडिया रिच लिस्ट 2023 में जयश्री उल्लाल से लेकर सुंदर पिचाई तक सबसे अमीर भारतीय के रूप में चुने गए हैं। इस लिस्ट में थॉमस कुरियन 15,800 करोड़ रुपये की नेटवर्थ के साथ दूसरे स्थान पर हैं। थॉमस कुरियन गूगल क्लाउड के सीईओ हैं जबकि गूगल की पेरेंट कंपनी अल्फाबेट के CEO सुंदर पिचाई हैं। इस तरह वह उनके बॉस हुए लेकिन इसके बावजूद उनके अंडर में काम करने वाले थॉमस कुरियन, पिचाई से ज्यादा अमीर हैं।कॉर्पोरेट दिग्गज की प्रोफेशनल लाइफ रही है और वर्तमान में वह दुनिया के दूसरे सबसे अमीर इंडियन मैनेजर हैं।

IIT ड्रॉपआउट हैं थॉमस कुरियन

थॉमस केरल से हैं, उन्होंने अपने जुड़वां भाई के साथ इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए IIT मद्रास में एडमिशन लिया था लेकिन जब वे सिर्फ 16 साल के थे, तब दोनों भाइयों ने ये पढ़ाई ड्रापआउट कर दी और इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए प्रिंसटन यूनिवर्सिटी, अमेरिका में एडमिशन लेने चले गए। बाद में, थॉमस कुरियन ने स्टैनफोर्ड से एमबीए की डिग्री हासिल की।

End Of Feed