Threats to Reliance Hospital: रिलायंस अस्पताल और 'एंटीलिया' को बम से उड़ाने की धमकी

Reliance Hospital:सर एचएम रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को बुधवार को एक अज्ञात नंबर से फोन आया जिसमें फोन करने वाले ने अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी।

Threats to blow up Reliance Hospital

आरआईएल के प्रवक्ता ने कहा, 'फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने 'एंटीलिया' को उड़ाने की भी धमकी दी

Threats to blow up Reliance Hospital:दक्षिण मुंबई के सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल में बुधवार को एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर अस्पताल और उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर 'एंटीलिया' (Antilia) को बम से उड़ाने की धमकी दी। पुलिस के अधिकारियों ने यह जानकारी दी।अधिकारियों के मुताबिक, फोन करने वाले शख्स ने मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी भी दी है।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने दक्षिण मुंबई के गिरगांव स्थित रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल के लैंडलाइन नंबर पर पहले दोपहर 12.57 बजे और फिर शाम 5.04 बजे किसी अनजान नंबर से फोन किया।रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) के एक प्रवक्ता ने कहा कि फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को उड़ाने की धमकी दी और मुकेश अंबानी, उनकी पत्नी नीता अंबानी और दोनों बेटों आकाश और अनंत को जान से मारने की धमकी भी दी।

आरआईएल के प्रवक्ता ने कहा, 'फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने 'एंटीलिया' को उड़ाने की भी धमकी दी। पुलिस में इस मामले की शिकायत दर्ज की गई है और हम पुलिस को सभी आवश्यक विवरण प्रदान कर रहे हैं।' उन्होंने कहा कि फोन करने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ डी बी मार्ग पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है और इस मामले की जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि इस साल अगस्त में एक जौहरी को अस्पताल में फोन करने और उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की कथित धमकी देने के बाद गिरफ्तार किया गया था। फरवरी 2021 में अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित आवास 'एंटीलिया' के पास विस्फोटकों से लदी एक स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) मिली थी। बाद में घटना के सिलसिले में तत्कालीन पुलिस अधिकारी सचिन वाजे समेत कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited