दिल्ली-NCR में अब बड़े घर की डिमांड, 3BHK बने पहली पसंद

Delhi-NCR Property Trend:करीब 36 फीसदी लोग उन घरों को तरजीह दे रहे हैं जो एक वर्ष के भीतर पजेशन के लिए तैयार हो जाएंगे। 58 फीसदी लोग 40 लाख रुपये से 1.5 करोड़ रुपये की कीमत वाली प्रॉपर्टी खरीदना चाहते हैं।

युवाओं की डिमांड ने बदला बाजार

Delhi-NCR Property Trend:दिल्ली-एनसीआर में घर खरीददारों की डिमांड में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। लोग 1 BHK , 2 BHK नहीं बल्कि 3 BHKफ्लैट को तरजीह दे रहे हैं। हाल ही में जारी एनरॉक की रिपोर्ट के अनुसार भारत में औसतन 42 फीसदी लोग 3 बीएचके फ्लैट पसंद करते हैं। उसमें भी दिल्ली-एनसीआर में 3BHK की ज्यादा मांग है। वहीं 1.5 करोड़ रुपये से अधिक की कीमत वाले फ्लैट या घर की डिमांड में भी तेजी से इजाफा देखने को मिला है।
संबंधित खबरें
घरों की बिक्री का बना रिकॉर्ड
संबंधित खबरें
एनरॉक की रिपोर्ट के अनुसार शीर्ष 7 भारतीय शहरों में मार्च 2023 तक 113,770 यूनिट्स की बिक्री हुई है। जो तिमाही के आधार पर रेजिडेंशियल हाउसिंग सेल का एक रिकॉर्ड है। एनारॉक के मुताबिक, यह पिछले साल के पहले तीन महीनों में बेची गई 99,550 यूनिट्स से 14 फीसदी ज्यादा है।
संबंधित खबरें
End Of Feed