रिपोर्ट में खुलासा, GST चोरी के आरोप में बॉलीवुड हस्तियां को जारी हो सकता है नोटिस

ऑनलाइन गेमिंग और फैंटेसी स्पोर्ट्स कंपनियों की केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) की जांच के दौरान बॉलीवुड सितारों के नाम सामने आए।

बॉलीवुड स्टार्स को जल्द जारी हो सकता है नोटिस, GST चोरी का है आरोप: रिपोर्ट

नई दिल्ली। ब्रांड के विज्ञापनों से करोड़ों रुपये कमाने वाले बॉलीवुड स्टार्स इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के रडार पर आ गए हैं। वस्तु एवं सेवा कर (GST) का भुगतान करने से बचने के लिए अपने ब्रांड के विज्ञापनों का पूरा ब्योरा नहीं देने को लेकर बॉलीवुड के तीन सितारे कथित तौर पर आयकर विभाग के रडार पर हैं। मालूम हो कि ब्रांड एंडोर्समेंट पर 18 फीसदी जीएसटी लगता है। एंडोर्सर्स को संबंधित ब्रांड या कंपनी से शुल्क लेना होता है। अगर उन्हें मिलने वाला पैसा जीएसटी सीमा (सालाना 20 लाख रुपये) से ऊपर है, तो इसे टैक्स अधिकारियों को जमा करना होता है।

जांच में सामने आया बॉलीवुड हस्तियों का नाम

बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, ऑनलाइन गेमिंग और फैंटेसी स्पोर्ट्स कंपनियों में केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड (CBIC) की जांच के दौरान बॉलीवुड हस्तियों के नाम सामने आए।

End Of Feed