ट्विटर के खिलाफ कोर्ट पहुंचे पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल सहित तीन एक्जेक्यूटिव, मस्क ने किया था 'फायर'
पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल सहित तीन अधिकारियों ने ट्विटर के खिलाफ कोर्ट का रुख किया है। ये तीनों ही पूर्व अधिकारी हैं, जिन्हें पिछले साल एलन मस्क ने कंपनी से फायर कर दिया था। इन लोगों ने ट्विटर से हर्जाना मांगा है।
पराग अग्रवाल सहित तीन पूर्व प्रमुख अधिकारी ट्विटर के खिलाफ कोर्ट पहुंचे
- पराग अग्रवाल सहित तीन अधिकारियों ने ट्विटर के खिलाफ खोला मोर्चा
- तीनों पूर्व अधिकारियों ने किया ट्विटर पर मुकदमा
- मुकदमे में की गई है 1 मिलियन डॉलर से अधिक की मांग
Parag Agarwal Sues Twitter : पराग अग्रवाल सहित तीन पूर्व प्रमुख अधिकारी ट्विटर के खिलाफ कोर्ट पहुंच गए हैं। पिछले साल एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद इन तीनों को कंपनी से निकाल दिया था। इन तीन शीर्ष ट्विटर अधिकारियों ने मुकदमा दायर कर मुकदमेबाजी, जांच और उनकी पूर्व नौकरियों से संबंधित कांग्रेस द्वारा की गई पूछताछ की लागत का रीइंबर्समेंट मांगा है।
मांगा 1 मिलियन डॉलर से अधिक का हर्जाना
पूर्व-सीईओ पराग अग्रवाल ने कंपनी के पूर्व चीफ लीगल और फाइनेंशियल ऑफिसर्स के साथ, मुकदमे में दावा किया है कि उनका कुल 1 मिलियन डॉलर से अधिक का बकाया है और ये पैसा ट्विटर को उन्हें देना होगा, क्योंकि वे इस भुगतान के लिए कानूनी रूप से बाध्य है।
जांच का जिक्र नहीं किया गया है
गौरतलब है कि कोर्ट फाइलिंग में यूएस सिक्योरिटीज एंड एक्सचेंज कमीशन (एसईसी) और डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस (डीओजे) ने इन अधिकारियों से जो पूछताछ की है, उससे संबंधित कई खर्चों का जिक्र किया गया है, लेकिन जांच की प्रकृति या क्या जांच अभी भी चल रही हैं, इसकी कोई डिटेल शामिल नहीं की गई है। इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार अदालती दस्तावेजों के मुताबिक अग्रवाल के अलावा तत्कालीन चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर नेड सेगल ने पिछले साल एसईसी के सामने गवाही दी थी और फेडरल अधिकारियों के साथ उनका एंगेजमेंट बरकरार रहा है।
मस्क के खिलाफ जांच
एसईसी इस बात की भी जांच कर रहा है कि मस्क ने ट्विटर शेयरों को खरीदते समय सिक्योरिटीज रूल्य का पालन किया था या नहीं। ट्विटर के पूर्व चीफ लीगल ऑफिसर विजया गड्डे को बिग टेक और फ्री स्पीच को लेकर अमेरिकी कांग्रेस की सुनवाई में भाग लेने के लिए बुलाया गया था। उन्हें भी पिछले साल मस्क ने निकाल दिया था। मस्क ने ट्विटर को 44 अरब डॉलर की डील में खरीदने के बाद अक्टूबर के अंत में अग्रवाल, गड्डे और सेगल को ट्विटर से निकाल दिया था। ट्विटर को खरीदने के बाद, मस्क ने बहुत सारे कर्मचारियों को निकाला है। बड़ी संख्या में कर्मचारियों को निकाले जाने से प्लेटफॉर्म की स्थिरता को लेकर चिंता जताई गई है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited