ट्विटर के खिलाफ कोर्ट पहुंचे पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल सहित तीन एक्जेक्यूटिव, मस्क ने किया था 'फायर'

पूर्व सीईओ पराग अग्रवाल सहित तीन अधिकारियों ने ट्विटर के खिलाफ कोर्ट का रुख किया है। ये तीनों ही पूर्व अधिकारी हैं, जिन्हें पिछले साल एलन मस्क ने कंपनी से फायर कर दिया था। इन लोगों ने ट्विटर से हर्जाना मांगा है।

पराग अग्रवाल सहित तीन पूर्व प्रमुख अधिकारी ट्विटर के खिलाफ कोर्ट पहुंचे

मुख्य बातें
  • पराग अग्रवाल सहित तीन अधिकारियों ने ट्विटर के खिलाफ खोला मोर्चा
  • तीनों पूर्व अधिकारियों ने किया ट्विटर पर मुकदमा
  • मुकदमे में की गई है 1 मिलियन डॉलर से अधिक की मांग

Parag Agarwal Sues Twitter : पराग अग्रवाल सहित तीन पूर्व प्रमुख अधिकारी ट्विटर के खिलाफ कोर्ट पहुंच गए हैं। पिछले साल एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद इन तीनों को कंपनी से निकाल दिया था। इन तीन शीर्ष ट्विटर अधिकारियों ने मुकदमा दायर कर मुकदमेबाजी, जांच और उनकी पूर्व नौकरियों से संबंधित कांग्रेस द्वारा की गई पूछताछ की लागत का रीइंबर्समेंट मांगा है।
संबंधित खबरें
मांगा 1 मिलियन डॉलर से अधिक का हर्जाना
संबंधित खबरें
पूर्व-सीईओ पराग अग्रवाल ने कंपनी के पूर्व चीफ लीगल और फाइनेंशियल ऑफिसर्स के साथ, मुकदमे में दावा किया है कि उनका कुल 1 मिलियन डॉलर से अधिक का बकाया है और ये पैसा ट्विटर को उन्हें देना होगा, क्योंकि वे इस भुगतान के लिए कानूनी रूप से बाध्य है।
संबंधित खबरें
End Of Feed