Upcoming IPO:कल आएंगे इन 3 कंपनियों के IPO,जानें प्राइस बैंड से लेकर दूसरी अहम डिटेल

upcoming ipo in february 2024: पिछले महीने पांच कंपनियों ने अपने आईपीओ के जरिये प्राथमिक बाजार से लगभग 3,266 करोड़ रुपये जुटाए थे। वहीं पिछले साल 58 आईपीओ के जरिये कुल 52,637 करोड़ रुपये जुटाए गए थे।

upcoming ipo

7 फरवरी को 3 आईपीओ खुलेंगे

Upcoming IPO: तीन कंपनियों के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) बुधवार को खुलने वाले हैं, जिनके जरिये तीनों कंपनियां करीब 1,700 करोड़ रुपये जुटाएंगी। 7 फरवरी को राशि पेरिफेरल्स, जन स्माल फाइनेंस बैंक और कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक के आईपीओ बुधवार को खुलेंगे। इन तीनों कंपनियों का आईपीओ नौ फरवरी को बंद होगा।इसके अलावा एंटेरो हेल्थकेयर सॉल्यूशंस भी नौ फरवरी को अपनी 1,600 करोड़ रुपये की शुरुआती शेयर-बिक्री शुरू करेगी। पिछले महीने भी पांच कंपनियों ने अपने आईपीओ के जरिये प्राथमिक बाजार से लगभग 3,266 करोड़ रुपये जुटाए थे।

आईपीओ बाजार में धूम

होटल शृंखला ‘द पार्क’ का संचालन करने वाली कंपनी एपीजे सुरेंद्र पार्क का 920 करोड़ रुपये का आईपीओ इस समय सब्सक्रिप्शन के लिए खुला हुआ है।जेएम फाइनेंशियल की प्रबंध निदेशक और इक्विटी पूंजी बाजार प्रमुख नेहा अग्रवाल ने कहा, ‘‘हम वर्ष 2024 में आईपीओ बाजार पर एक मजबूत तेजी का रुख रखते हैं। यह आशावाद मजबूत घरेलू एवं विदेशी निवेश से प्रेरित है।इसी क्रम में बुधवार को खुलने वाले तीन आईपीओ भी शामिल हैं।

आईपीओ की ये हैं डिटेल

सूचना और संचार प्रौद्योगिकी उत्पाद वितरक राशि पेरिफेरल्स का आईपीओ पूरी तरह से 600 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयरों वाला है। इसके लिए मूल्य दायरा 295-311 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
जन स्मॉल फाइनेंस बैंक के निर्गम में 462 करोड़ रुपये की प्राथमिक शेयर बिक्री और शेष 108 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश (ओएफएस) शामिल है। इसके 570 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 393-414 रुपये तय किया गया है।
कैपिटल स्मॉल फाइनेंस बैंक का आईपीओ 523 करोड़ रुपये का है जिसमें 450 करोड़ रुपये के नए शेयर और 73 करोड़ रुपये की बिक्री पेशकश शामिल है।बैंक ने आईपीओ के लिए मूल्य दायरा 445-468 रुपये प्रति शेयर तय किया है।पिछले साल 58 सार्वजनिक निर्गमों के जरिये कुल 52,637 करोड़ रुपये जुटाए गए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

    TNN बिजनेस डेस्क author

    TNN बिजनेस डेस्कऔर देखें

    End of Article

    © 2024 Bennett, Coleman & Company Limited