दिवालिया होने के कगार पर था Twitter! Elon Musk का दावा- तीन महीने रहे बेहद कठिन, आगे भी रहेंगे चैलेंज

Twitter Crisis: रोचक बात है कि मस्क की ओर से इस तरह का बयान ऐसे वक्त पर आया है, जब वह कुछ समय पहले ही टि्वटर में छंटनी कर चुके हैं। उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग मंच के स्टाफ को लगभग आधा कर दिया था और उसमें कई सारे फेरबदल (ब्लू सब्स्क्रिप्शन सेवा आदि) किए थे।

Twitter Crisis: टि्वटर और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क ने कहा है कि उनके लिए पिछले तीन महीने "बेहद कठिन" रहे। ऐसा इसलिए, क्योंकि उन्हें टेस्ला और स्पेसएक्स कंपनियों में काम-काज संभालने के साथ ही "टि्वटर को दीवालिया होने से बचाना" पड़ा। अपने आधिकारिक टि्वटर हैंडल के जरिए उन्होंने बताया कि माइक्रो ब्लॉगिंग मंच के सामने फिलहाल चुनौतियां रहेंगी। उन्होंने वॉल स्ट्रीट जर्नल के एक न्यूज आर्टिकल के जवाब में ट्वीट किया और बताया, "हम किसी को दर्द नहीं देना चाहते हैं। पर टि्वटर के सामने अभी भी चुनौतियां हैं। ऐसे समय में हमारे लिए जनता का समर्थन बहुत सराहनीय है!"

रोचक बात है कि मस्क की ओर से इस तरह का बयान ऐसे वक्त पर आया है, जब वह कुछ समय पहले ही टि्वटर में छंटनी कर चुके हैं। उन्होंने माइक्रो ब्लॉगिंग मंच के स्टाफ को लगभग आधा कर दिया था और उसमें कई सारे फेरबदल (ब्लू सब्स्क्रिप्शन सेवा आदि) किए थे। हालांकि, नवंबर, 2022 में उन्होंने टि्वटर में किए गए ले-ऑफ पर सफाई देते हुए कहा था कि कंपनी को प्रतिदिन चार मिलियन अमेरिकी डॉलर्स का नुकसान हो रहा था।

टेस्ला फंडिंग सिक्योरिटी केस में मस्क बरी

मस्क को इससे पहले टेस्ला फंडिंग सिक्योरिटी केस में राहत मिली थी। कोर्ट की ओर से उन्हें बरी कर दिया गया था। सीएनबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, फैसले पर पहुंचने से पहले ज्यूरी सदस्यों ने लगभग दो घंटे तक विचार-विमर्श किया था। इस पर क्लास एक्शन में टेस्ला शेयरधारकों का प्रतिनिधित्व करने वाली फर्म लेवी एंड कोर्सिस्की के पार्टनर निकोलस पोरिट ने निराशा जाहिर की थी। वैसे, मस्क ने खुशी जताते हुए ट्वीट किया कि वह जूरी के फैसले की सराहना करते हैं।दरअसल, साल 2018 में मस्क ने टेस्ला के प्राइवेटाइजेशन को लेकर ट्वीट किया था।

End Of Feed