Ola IPO GMP: Ola के IPO से इन्हें मिलेगा 824% तक रिटर्न, सिर्फ 8.22 रु के भाव पर मिले थे शेयर

Ola IPO Date 2024: टाइगर ग्लोबल ने अपनी यूनिट इंटरनेट फंड पीटीई के जरिए कंपनी में 11.70 रुपये के रेट पर शेयर खरीदे हैं। आईपीओ में शेयर बेचने पर उसे लगभग 549 प्रतिशत रिटर्न मिलेगा।

टाइगर ग्बोल के पास हैं ओला के शेयर

मुख्य बातें
  • 2 अगस्त को खुलेगा ओला का IPO
  • 6 अगस्त को होगा बंद
  • शुरुआती निवेशकों की होगी मौज

Ola IPO Date 2024: ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी लिमिटेड का आईपीओ शुक्रवार 2 अगस्त को खुलने जा रहा है। ये आईपीओ 6,100 करोड़ रुपये का होगा। ओला का आईपीओ 06 अगस्त तक चलेगा। बता दें कि भाविश अग्रवाल की बेंगलुरु स्थित ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी ने इश्यू में शेयरों का प्राइस बैंड 72-76 रुपये तय किया है। अमेरिका के हेज फंड और वेंचर कैपिटल इंवेस्टर टाइगर ग्लोबल और जेड47 (जिसे पहले मैट्रिक्स पार्टनर्स इंडिया कहा जात था) की ओला इलेक्ट्रिक में हिस्सेदारी है। आईपीओ में प्राइस बैंड के आधार पर इन्हें बहुत तगड़ा रिटर्न मिलेगा, क्योंकि ये दोनों ही ओला के शुरुआती निवेशकों में से हैं।
ये भी पढ़ें -

टाइगर ग्बोल के पास कितने शेयर हैं

टाइगर ग्लोबल ने अपनी यूनिट इंटरनेट फंड पीटीई के जरिए कंपनी में 11.70 रुपये के रेट पर शेयर खरीदे हैं। आईपीओ में शेयर बेचने पर उसे लगभग 549 प्रतिशत रिटर्न मिलेगा। इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ये फर्म ओएफएस के तहत लगभग 63.6 लाख शेयर बेच रही है और इसे 49 करोड़ रुपये का लाभ होने की संभावना है।
End Of Feed