टाइगर ग्लोबल हुई जोमैटो से बाहर, बेची अपनी पूरी हिस्सेदारी

Tiger Global Exits Zomato: बीएसई और एनएसई के आंकड़ों के अनुसार, टाइगर ग्लोबल ने बीएसई पर जोमैटो के 12,34,86,408 शेयर बेचे। यह 1.44 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है। वहीं डीएसटी ग्लोबल ने अपनी निवेश इकाई अपोलेटो एशिया लिमिटेड के जरिये 3,19,80,447 शेयर बेचे, जो 0.4 प्रतिशत हिस्सेदारी के बराबर है।

टाइगर ग्लोबल ने ज़ोमैटो के शेयर बेचे

मुख्य बातें
  • टाइगर ग्लोबल हुई जोमैटो से बाहर
  • बेची अपनी पूरी हिस्सेदारी
  • डीएसटी ग्लोबल ने भी बेचे जोमैटो के शेयर

Tiger Global Exits Zomato: टाइबर ग्लोबल (Tiger Global) और अरबपति यूरी मिल्नर (Yuri Milner) की डीएसटी ग्लोबल (DST Global) ने सोमवार को जोमैटो में 1.8 प्रतिशत हिस्सेदारी बेच दी। दोनों कंपनियों ने ओपन मार्केट लेनदेन के जरिये अपनी हिस्सेदारी कुल 1,412 करोड़ रुपये में बेची। आगे जानिए इस लेन-देन की पूरी डिटेल।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

किस-किस ने खरीदे शेयर

एक्सिस म्यूचुअल फंड, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, आईसीआईसीआई लाइफ इंश्योरेंस कंपनी, फाउंडर्स कलेक्टिव फंड, मॉर्गन स्टेनली एशिया सिंगापुर और सोसायटी जनरली ने ऑनलाइन ऑर्डर पर खाने-पीने के सामान की आपूर्ति करने वाली कंपनी जोमैटो के शेयर खरीदे हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed