Stock Under Rs 100: टाइगर लॉजिस्टिक्स का शेयर 8% चढ़ा, जानें क्या है वजह
टाइगर लॉजिस्टिक्स ने तीसरी तिमाही में 128% के शानदार लाभ की वृद्धि का अनुमान लगाया, जिसके बाद इसके शेयरों में 8% का उछाल आया। कंपनी ने अपनी आय में तीन गुना बढ़ोतरी देखने को मिली और एयर ट्रांसपोर्ट वॉल्यूम्स में भी महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की। इसके साथ ही, कंपनी ने सरकारी संगठनों के साथ रणनीतिक साझेदारियाँ की हैं और भविष्य में 400 करोड़ रुपये जुटाने के लिए मंजूरी प्राप्त की है।



टाइगर लॉजिस्टिक्स का शुद्ध लाभ 128 बढ़ा।
टाइगर लॉजिस्टिक्स (India) लिमिटेड के शेयर 4 फरवरी 2025 को 8 प्रतिशत तक उछले। यह वृद्धि कंपनी द्वारा तीसरी तिमाही (Q3) में 128% के उछाल के बाद आई है। कंपनी के शुद्ध लाभ में दोहरे अंकों का इज़ाफा हुआ, जो अब 8.42 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। इस वृद्धि का मुख्य कारण कंपनी की बढ़ती डिलीवरी वॉल्यूम्स और रणनीतिक साझेदारियों का प्रभाव रहा।
Q3 रिजल्ट और बढ़ती डिलीवरी वॉल्यूम्स
कंपनी ने 2025 की तीसरी तिमाही में 128 प्रतिशत के शुद्ध लाभ की वृद्धि के साथ 8.42 करोड़ रुपये का मुनाफा रिपोर्ट किया। इससे पिछले वर्ष की इसी तिमाही में यह आंकड़ा 3.68 करोड़ रुपये था। कंपनी की कुल आय में तीन गुना से अधिक का इज़ाफा हुआ, जो 51.95 करोड़ रुपये से बढ़कर 160.46 करोड़ रुपये तक पहुंच गया। कंपनी के कंटेनर और एयर ट्रांसपोर्ट वॉल्यूम्स में भी वृद्धि हुई, जिससे इसे इस सफलता को हासिल करने में मदद मिली।
नए रणनीतिक साझेदारी और भविष्य की योजना
टाइगर लॉजिस्टिक्स ने HPCL, BHEL और BEML जैसी सरकारी संगठनों के साथ रणनीतिक साझेदारियों की शुरुआत की। CMD हरप्रीत सिंह मल्होत्रा ने इस दौरान कहा कि कंपनी ने 400 करोड़ रुपये जुटाने के लिए सिद्धांत रूप में मंजूरी प्राप्त की है और विकास के लिए एक स्पष्ट रोडमैप तैयार किया है। इस पहल के साथ, टाइगर लॉजिस्टिक्स भविष्य में अपनी सफलता को और बढ़ाने के लिए तैयार है।
शेयर की ऐतिहासिक वृद्धि
टाइगर लॉजिस्टिक्स के शेयर ने पिछले 6 महीने में 75 प्रतिशत का शानदार रिटर्न दिया है। हालांकि, एक साल में इसके शेयर में 19 प्रतिशत की गिरावट आई है। लेकिन कंपनी के लिए एक अच्छी खबर यह है कि पिछले 4 वर्षों में इसके शेयर ने 156 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। 5 वर्षों में तो यह स्टॉक 1100 प्रतिशत तक चढ़ चुका है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह 2023 से Timesn...और देखें
Gold-Silver Price Today 13 March 2025: सोना-चांदी की कीमतों में कितनी आई तेजी, जानें अपने शहर के रेट
Gensol Engineering का 600 करोड़ रुपये का फंडरेज प्लान, 1:10 अनुपात में शेयर स्प्लिट की घोषणा
IndiGo की पैरेंट कंपनी का बड़ा दांव! 394 करोड़ का निवेश, शेयर में जबरदस्त उछाल
Stock Under Rs 20 : 5 साल में 1000 फीसदी उछला, 20 रु से कम के इस पेनी स्टॉक में आज दिखी 5 फीसदी की बढ़त
Pepsi: पेप्सी के नए प्रिंट विज्ञापन से ताजा हुईं 'नथिंग ऑफिशियल अबाउट इट' की यादें, की 'एनी टाइम इज पेप्सी टाइम' कैंपेन की शुरुआत
Hori Khele Raghuveera Lyrics: होली खेले रघुवीरा अवध में... होली के रंग में भांग-सा नशा घोल देता है का ये फिल्मी गाना, यहां देखें होली खेले रघुवीरा लिरिक्स इन हिंदी
Holika Dahan 2025 Timing: होलिका जलाने का समय कितने बजे से शुरू है, जानिए होली दहन करने का मुहूर्त
Chandra Grahan 2025 Timing: होली पर चंद्र ग्रहण कब से कब तक लगा रहेगा, क्या सूतक काल भी लगेगा, जानिए पूरी डिटेल अंदर
Bhang Pakora Recipe: भांग के पकौड़े खाकर मिजाज होगा मस्त, नोट करे होली स्पेशल भांग के पकौड़े की आसान रेसिपी, 100% क्रिस्पी होने की है गारंटी
Happy Holi Wishes Images in Bhojpuri: हमर कलर सबसे चटकार होई.... भोजपुरी में आपन लोग के दीं होली के शुभकामना, कहीं हैप्पी होली बा..
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited