ET Now Global Business Summit 2024: GBS में बोले एक्सपर्ट्स, सिर्फ सर्टिफिकेट ना बांटें, बच्चों का स्किल डेवेलपमेंट करें

Times Group की ET Now Global Business Summit 2024 में फ्यूचर के लिए अपस्किलिंग, रीस्किलिंग और लर्निंग पर एक्सर्ट्स की राय ली गई। यहां इस इंडस्ट्री से जुड़े जानकारों ने शिक्षा की बेहतरी को लेकर अपनी बात रखी।

ुद्दा था - कंनिों क्या जररत है और च्ों को उस हिाब क्या िखया रहा है

मुख्य बातें
  • ET Now Global Business Summit
  • अपस्किलिंग, रीस्किलिंग और लर्निंग
  • एक्सपर्ट्स ने बताई कई जरूरी बातें
ET Now Global Business Summit 2024: ET Now Global Business Summit 2024: ईटी नाउ की ग्लोबल बिजनेस समिट में भविष्य के लिए अपस्किलिंग, रीस्किलिंग और लर्निंग पर एक्सर्ट्स की राय ली गई। इस बातचीत को केदार कैपिटल के फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर सुनीश शर्मा ने दिलचस्प बनाया। इस पैनल में हिस्सा लेने वाले दिग्गजों में एनवायू स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस के डीन रघु सुंदरम, कोर्सेरा के सीईओ जेफ मेगिओनकेल्डा और वर्ल्ड बैंक के साउथ एशिया वाइस प्रेसिडेंट मार्टिन रेजर शामिल थे। चर्चा में सबसे बड़ा मुद्दा था- कंपनियों की क्या जरूरत है और बच्चों को उस हिसाब से क्या सिखाया जा रहा है?
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

भविष्य के लिए क्या जरूरी

संबंधित खबरें
End Of Feed