IEC 2024: साथ मिलकर बहुत तेजी से आगे बढ़ना होगा, तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनने से हम ज्यादा दूर नहीं, बोले टाइम्स ग्रुप एमडी विनीत जैन
IEC 2024: टाइम्स ग्रुप द्वारा आयोजित इंडिया इकोनॉमी कॉनक्लेव का ये दसवां एडिशन है और इसमें भारत को तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने का रोडमैप तैयार किया जा रहा है। टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन ने कहा है कि ये कोई दूर का सपना नहीं है, असल में इसे हकीकत में बदला जा सकता है जिसके लिए हमें तेजी से आगे बढ़ना होगा।
इस बार IEC 2024 की थीम 'फास्ट-ट्रैक टू टॉप 3' है।
- इंडिया इकोनॉमी कॉनक्लेव 2024 का आगाज
- टाइम्स ग्रुप के MD बोले, तेजी से आगे बढ़ना होगा
- भारत को टॉप 3 इकोनॉमी बनाने का रोडमैप
IEC 2024: टाइम्स नेटवर्क के इंडिया इकोनॉमिक कॉनक्लेव यानी आईसीई का ये 10वां एडिशन है जिसकी शुरुआती आज से हो गई है। इस कॉनक्लेव के अंतर्गत टाइम्स नेटवर्क के एडिटेरियल लीडर्स, विचारक, पॉलिसी मेकर्स, इकोनॉमिस्ट बिजनेस लीडर्स और ग्लोबल इंफ्लुएंसर्स मिलकर भारत की अर्थव्यवस्था को बेहतर बनाने का रोडमैप तैयार करते हैं। इस बार आईईसी 2024 की थीम फास्ट-ट्रैक टू टॉप 3 है।
टाइम्स ग्रुप के एमडी ने की शुरुआत
द टाइम्स ग्रुप के एमडी विनीत जैन ने आईईसी 2024 का आगाज करते हुए कहा, “भारत की इकोनॉमी को आकार देने वाले विजनरी, लीडर्स और चेंजमेकर्स को यहां इकट्ठा कर हमें बहुत खुशी हो रही है। आज हम यहां भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने पर बात करेंगे। ये कोई दूर का सपना नहीं है, बल्कि इसे हासिल भी किया जा सकता है। भारत ने बीते कुछ साल में बड़ी आर्थिक तरक्की हासिल की है जिससे ग्लोबल कम्यूनिटी का ध्यान हमारा देश खींच चुका है।”
हमें तेजी से आगे बढ़ना होगा
विनीत जैन ने आईईसी 2024 में आगे कहा, "ये कॉनक्लेव एक प्लेटफॉर्म है जहां ग्रोथ के इस मौके को भुनाने, जानकारी देने और देश की अर्थव्यवस्था को आगे ले जाने का रास्ता साफ होता है। दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी इकोनॉमी बनना बहुत चुनौतीपूर्ण और मुश्किल काम है। हमें साथ मिलकर बहुत तेजी से आगे बढ़ना होगा जिससे भारत इससे भी बड़े पायदान पर अपनी जगह बना सके।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अंशुमन साकल्ले जून 2022 से टाइम्स नाउ नवभारत (www.timesnowhindi.com/) में बतौर सीनियर स्पेशल करेस्पॉन्डेंट कार्यरत हैं। ये ईएमएमसी, दैनिक भास्कर, एनडी...और देखें
Bajaj Housing Share Down: क्या हुआ ऐसा जिससे 6% लुढ़का बजाज हाउसिंग फाइनेंस, बिकवाली की ये है वजह
इंडिया इज द फ्यूचर, दुनिया को दिख रही है संभावना, IEC 2024 में बोले केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल
Crypto Fraud: बिटकॉइन में तेजी देख लगाने जा रहे पैसे, पछतावे से पहले जानें क्रिप्टो के 5 सबसे बड़े फ्रॉड
IEC 2024: कॉन्क्लेव में बोले IDFC First Bank के वैद्यनाथन, '10 साल रहे शानदार, रूस-फ्रांस को छोड़ा पीछे, अब जापान-जर्मनी की बारी'
IPO GMP: इस IPO में हर शेयर पर 376 रुपये की कमाई का मौका, जानें कितना है प्राइस बैंड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited