टाइम्स नेटवर्क के 9 वें इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव का 1-2 जून को आयोजन, अमित शाह-माइक पोम्पिओ होंगे प्रमुख स्पीकर

India Economic Conclave 2023: दो दिवसीय कॉन्क्लेव, भारत के दीर्घकालिक विकास की राह, G20 अध्यक्षता, रक्षा रणनीतियों, अर्थव्यवस्था, AI और वेब 3.0 के भविष्य, क्षेत्रीय आधारित चुनौतियों और अवसरों पर महत्वपूर्ण बिंदुओं को कवर करते हुए सहयोगात्मक, गहन और विचारोत्तेजक सत्रों का गवाह बनेगा।

इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव का 1-2 जून को आयोजन

India Economic Conclave 2023: भारत के प्रीमियम ब्रॉडकॉस्ट नेटवर्क, टाइम्स नेटवर्क के प्रतिष्ठित वार्षिक कार्यक्रम इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव के 9वें संस्करण का आयोजन एक और दो जून 2023 को नई दिल्ली में किया जाएगा। भारत की इकोनॉमिक ग्रोथ को नए आयाम तक पहुंचाने लिए कैसे कदम उठाए जाएं और उसके लिए राष्ट्रीय स्तर पर कैसी चर्चा हो उसको लेकर इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव लगातार एक उल्लेखनीय मंच प्रदान करता रहा है। कॉन्क्लेव की इस बार की थीम "इंडिया: द इमर्जिंग थर्ड सुपरपॉवर" है। इस थीम के तहत IEC 2023 में प्रमुख नीति निर्माण करने वाले, वैश्विक स्तर के चिंतक और भारतीय कंपनियों के प्रमुख लीडर, भारत कैसे एक अग्रणी ग्लोबल सुपरपॉवर बने इस पर एक सकारात्मक चर्चा करेंगे।

संबंधित खबरें

टाइम्स नेटवर्क के एमडी और सीईओ एम.के.आनंद ने कहा 'आर्थिक एजेंडे के लिए क्या अहम बिंदु होने चाहिए उसके लिए इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव ने खुद को एक प्रतिष्ठित मंच के रूप में स्थापित किया है। भारत तेजी से बढ़ती हुए एक बड़ी इकोनॉमी है। साथ ही वह वैश्विक स्तर की राजनीति में अपना महत्व बढ़ाता जा रहा है। आज भारत बहु ध्रुवीय विश्व में एक उभरती हुई और प्रभावशाली ताकत है। इंडिया: द इमर्जिंग थर्ड सुपरपॉवर इस थीम के साथ IEC 2023 का आयोजन एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। खास तौर पर ऐसे मौक पर जब भारत G-20 की अध्यक्षता कर रहा है। मुझे पूरा भरोसा है कि IEC में दूरदर्शी नेताओं के विचार विमर्श से एक ऐसी रणनीति सामने आएगी, जिससे भारत विकास कर एक प्रमुख वैश्विक महाशक्ति के रूप में आगे बढ़ेगा ।

संबंधित खबरें

यह दो दिवसीय कॉन्क्लेव, भारत के दीर्घकालिक विकास की राह, G20 प्रेसीडेंसी, रक्षा रणनीतियों, अर्थव्यवस्था, AI और वेब 3.0 के भविष्य, क्षेत्रीय आधारित चुनौतियों और अवसरों पर महत्वपूर्ण बिंदुओं को कवर करते हुए सहयोगात्मक, गहन और विचारोत्तेजक सत्रों का गवाह बनेगा।

संबंधित खबरें
End Of Feed