Times Network ने ब्रिटानिया और माइंडशेयर के साथ मिलकर लॉन्च किया Cheeseitup.in, यूजर्स को मिलेंगी चीज से जुड़ी नई-नई रेसिपी और जानकारियां

देश के लोकप्रिय ब्रॉडकास्ट और डिजिटल नेटवर्क 'टाइम्स नेटवर्क' ने 'ब्रिटानिया द लॉफिंग काउ चीज' और 'माइंडशेयर' के साथ मिलकर Cheeseitup.in लॉन्च किया है। इस प्लेटफॉर्म पर चीज से जुड़ी रेसिपी और अन्य जानकारियां यूजर्स को मिल सकेंगी।

Cheeseitup
Cheeseitup.in: भारत में चीज (Cheese) के प्रति में लोगों की जागरूकता बढ़ाने और चीज से बनने वाले व्यंजनों की जानकारी के लिए Cheeseitup.in लॉन्च किया गया है। इस प्लेटफॉर्म को देश के लोकप्रिय ब्रॉडकास्ट और डिजिटल नेटवर्क 'टाइम्स नेटवर्क' ने प्रसिद्ध चीज ब्रांड (Cheese) 'ब्रिटानिया द लॉफिंग काउ चीज' (Britannia The Laughing Cow Cheese) और माइंडशेयर (Mindshare)के साथ मिलकर लॉन्च किया है।
Cheeseitup.in को इस तरह डिजाइन किया गया है कि चीज लवर्स को यहां पर अलग-अलग तरह की चीज, उनकी रेसिपी और उसके बेनिफिट के बारे में वीडियो और ब्लॉग के जरिए जानकारी मिल सकेगी। Cheeseitup.in अपने यूजर्स को एक आसान और बढ़िया कंटेंट प्रदान करेगा, जिसके जरिए ब्रिटानिया द लाफिंग काउ चीज से डेली अपने खाने को स्वादिष्ट बनाया जा सकता है।

देशभर के शेफ और फूड इन्फ्लुएंसर्स ने बनाई हैं रेसिपी

इस प्लेटफार्म को यूजर फ्रेंडली बनाया गया है, जिससे यूजर्स किसी भी रेसिपी को सेव और डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, यहां पर मिलने वाली सभी रेसिपी देशभर के जानेमाने शेफ और फूड इन्फ्लुएंसर्स द्वारा बनाई गई हैं। अगर आपको झटपट स्नैक का आइडिया चाहिए या फिर स्वादिष्ट खाने की रेसिपी इस प्लेटफार्म पर सबकुछ उपलब्ध है।
End Of Feed