डिजिटल न्यूज इकोसिस्टम में लीडरशिप की नई मिसाल बना टाइम्स नेटवर्क

Times Network: टाइम्स नेटवर्क अपने प्लेटफार्म पर 107 मिलियन मासिक यूनिक यूजर्स तक पहुंच गया है। टाइम्स नेटवर्क की डिजिटल सफलता में सबसे आगे ईटी नाउ डॉट इन है, जो टाइम्स नेटवर्क का प्रमुख अंग्रेजी बिजनेस न्यूज प्लेटफार्म है, जिसने 17.9 मिलियन यूनिक यूजर्स (कॉमस्कोर: MMX फरवरी 25) के साथ चौथा स्थान हासिल किया और यह अपनी कैटेगरी में टॉप पर रहने वाला एकमात्र ब्रॉडकास्ट बिजनेस न्यूज चैनल है।

Times Network

Times Network

मुंबई: तेजी से बदलते डिजिटल परिदृश्य में, टाइम्स नेटवर्क (भारत का प्रीमियम ब्रॉडकास्ट नेटवर्क) एक लीडिंग डिजिटल न्यूज पब्लिशर के रूप में स्थापित हुआ है, और अपने प्लेटफार्म पर 107 मिलियन मासिक यूनिक यूजर्स तक पहुंच गया है (Comscore: MMX फरवरी 2025)। इस आंकड़े के साथ, टाइम्स नेटवर्क ने एनडीटीवी (99 मिलियन), इंडिया टुडे ग्रुप (95 मिलियन), जागरण न्यू मीडिया (89 मिलियन), द इंडियन एक्सप्रेस ग्रुप (76 मिलियन) जैसे अन्य पुराने डिजिटल प्लेयर्स को पीछे छोड़ दिया है। यह अभूतपूर्व डिजिटल ग्रोथ ETNow.in, ET Now स्वदेश, TimesNow.in और TimesDrive.in के मजबूत प्रदर्शन के कारण संभव हुई है, जो अपने-अपने कैटेगरी में नेटवर्क की डिजिटल लीडरशिप को आकार दे रहे हैं।

टाइम्स नेटवर्क की डिजिटल सफलता में सबसे आगे ईटी नाउ डॉट इन है, जो टाइम्स नेटवर्क का प्रमुख अंग्रेजी बिजनेस न्यूज प्लेटफार्म है, जिसने 17.9 मिलियन यूनिक यूजर्स (कॉमस्कोर: MMX फरवरी 25) के साथ चौथा स्थान हासिल किया और यह अपनी कैटेगरी में टॉप पर रहने वाला एकमात्र ब्रॉडकास्ट बिजनेस न्यूज चैनल है। ईटी नाउ की सफलता केवल वेबसाइट ट्रैफिक तक सीमित नहीं है। इसके यूट्यूब चैनल ने 30 मिलियन वीडियो व्यूज दर्ज किए हैं, जो इसे वित्तीय शिक्षा और बिजनेस इनसाइट्स के लिए एक विश्वसनीय प्लेटफॉर्म बनाते हैं।

हिंदी बिजनेस न्यूज सेगमेंट में भी टाइम्स नेटवर्क ने मजबूत पकड़ बनाई है। ‘बढ़ो देश के साथ’ के सशक्त संदेश के साथ, ET NOW Swadesh हिंदी भाषी दर्शकों के बीच वित्तीय जागरूकता बढ़ा रहा है, जो कि एक तेजी से बढ़ता हुआ डेमोग्राफिक है। चैनल ने YouTube पर हिंदी बिजनेस जॉनर ही नहीं बल्कि ओवरऑल बिजनेस जॉनर (अंग्रेजी + हिंदी) में भी 77 मिलियन वीडियो व्यूज (Source: Playboard) के साथ शीर्ष स्थान प्राप्त किया है, जो देशभर में निवेशकों को सशक्त बनाने के इसके फोकस को दर्शाता है।

बिजनेस न्यूज टाइम्स नेटवर्क की मजबूती का आधार है, लेकिन साथ ही, नेटवर्क अंग्रेजी जनरल न्यूज कैटेगरी को भी नए सिरे से परिभाषित कर रहा है। TimesNow.in ने कड़ी प्रतिस्पर्धा के बावजूद लगातार वृद्धि की है। यह दूसरा ब्रॉडकास्ट-बैक्ड डिजिटल प्लेटफॉर्म है जो टॉप-3 में शामिल हुआ है, और इसके 66.9 मिलियन यूनिक विजिटर्स (कॉमस्कोर: MMX फरवरी 25) इसे एक भरोसेमंद और लोकप्रिय न्यूज डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित करते हैं। राष्ट्रीय और वैश्विक मुद्दों पर सटीक, विश्लेषणात्मक और गहराई से रिपोर्टिंग के साथ TimesNow.in डिजिटल-फर्स्ट न्यूज कंज्यूमर्स की पहली पसंद बनता जा रहा है।

बिजनेस और जनरल न्यूज के अलावा टाइम्स नेटवर्क अब तेजी से बढ़ते ऑटोमोटिव कंटेंट मार्केट में भी अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहा है। टाइम्स नेटवर्क का नेक्स्ट-जेनरेशन ऑटो प्लेटफॉर्म TimesDrive.in 3.5 मिलियन यूनिक यूजर्स (कॉमस्कोर: MMX फरवरी 25) के साथ अपनी प्रगति जारी रख रहा है। यह प्लेटफॉर्म सटीक और इनसाइटफुल ऑटो रिव्यू, इन-डेप्थ एनालिसिस और डिजिटल इनोवेशन के जरिए यूजर्स के अनुभव को नए आयाम दे रहा है।

लगातार वृद्धि और हाई रैंकिंग के साथ, टाइम्स नेटवर्क ने डिजिटल मीडिया के क्षेत्र में खुद को एक मजबूत और भरोसेमंद नाम के रूप में स्थापित कर लिया है। नेटवर्क अंग्रेजी और हिंदी में जनरल और बिजनेस न्यूज सेगमेंट में विश्वसनीय, सटीक, तथ्यात्मक और गहन विश्लेषण प्रदान करने में पहली पसंद बना हुआ है, जो इसे इंडस्ट्री लीडर के रूप में मजबूत करता है।

टाइम्स नेटवर्क के बारे में

टाइम्स नेटवर्क, प्रीमियम ब्रॉडकास्ट नेटवर्क भारत के सबसे बड़े मीडिया समूह, द टाइम्स ग्रुप का हिस्सा है। टाइम्स नेटवर्क अपने सिद्धांत 'नाउ ऑर नथिंग' के साथ भारत में 20 करोड़ से अधिक शहरी दर्शकों को सबसे कंपेलिंग और इरिप्लेसेबल कंटेंट प्रदान कर रहा है। यह दुनिया भर के 100 से अधिक देशों में उपलब्ध है। इसके पास टाइम्स नाउ, ईटी नाउ, मिरर नाउ, टाइम्स नाउ नवभारत, ईटी नाउ स्वदेश, हॉलीवुड चैनल मूवीज नाउ, मूवीज नाउ एचडी, एमएन+, रोमेडी नाउ, एमएनएक्स एचडी, बॉलीवुड चैनल जूम एवं द जूम स्टूडियो सहित हिंदी और अंग्रेजी के सर्वश्रेष्ठ चैनल हैं। ये चैनल दर्शकों को मौलिक कंटेंट पेश करते हैं जो कि जीवन के बेहद करीब और उन्हें सोचने के लिए बाध्य करते हैं।

टाइम्स नेटवर्क का कंटेंट स्टूडियो टाइम्स क्रॉनिकल्स मौजूदा विश्व के अहम एवं ज्वलंत मुद्दों पर वास्तविक और दिलचस्प कहानियां पेश करता है। इस नेटवर्क के डिजिटल प्लेटफार्म Timesnow.in, ETNow.in, TimesNowNavbharat.com, Zoomtv.com, ETNowSwadesh.com, Digit.in, TimesFoodie.com, Times Drive, and Telly Talk हैं। ये सभी डिजिटल माध्यम इंटरनेट प्रेमी ऑडियंस की अलग-अलग पसंद एवं जरूरत के हिसाब से कंटेंट पेश कर रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

Vishal Mathel author

विशाल मैथिल, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर नवंबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह दैनिक भास्कर, अमर उजाला मध्यप्रद...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited