TimesNow.in Business Excellence Awards - East 2024: एक मंच पर बिजनेस जगत की हस्तियां, देखें समारोह का पूरा वीडियो

TimesNow.in Business Excellence Awards - East 2024: 'टाइम्सनाउ.इन बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड्स - ईस्ट 2024' कार्यक्रम में बिजनेस जगत की नामचीन हस्तियां शामिल हुईं, इस वर्ष अपनी इंडस्ट्री में दमदार प्रभाव डालने वाले प्रोफेशनल को सम्मानित किया गया।

TimesNow.in Business Excellence Awards - East 2024

TimesNow.in Business Excellence Awards - East 2024

TimesNow.in Business Excellence Awards - East 2024: 'टाइम्सनाउ.इन बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड्स - ईस्ट 2024' के प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में व्यापार जगत के सबसे इनोवेटिव और प्रभावशाली युवा बिजनेस लीडर्स की उपलब्धियों का जश्न मनाया गया। बिजनेस जगत की प्रमुख हस्तियों की मौजूदगी में 'टाइम्सनाउ.इन बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड्स - ईस्ट 2024' 19 जून को आईटीसी रॉयल कोलकाता में आयोजित किया गया। इमामी ग्रुप के निदेशक आदित्य वी अग्रवाल ने उद्घाटन भाषण दिया। इसके बाद दूसरा उद्घाटन भाषण अंबुजा नियोटिया ग्रुप के चेयरमैन हर्षवर्धन नियोटिया ने दिया।

इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में विशेष अतिथि के रूप प्रसिद्ध अभिनेता सोनू सूद मौजूद थे।

नामचीन हस्तियां रहीं मौजूद

टाइम्सनाउ.इन बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड्स - ईस्ट 2024' के समारोह में बिजनेस जगत की नामचीन हस्तियां मौजूद थीं। इस साल के उन बेहतरीन प्रोफेशनल को सम्मानित किया गया, जो अपनी इंडस्ट्री में दमदार प्रभाव डाल रहे हैं। इस पुरस्कार समारोह की शुरुआत टाइम्स नेटवर्क-डिजिटल के प्रेसिडेंट और सीओओ - रोहित चड्डा के मुख्य भाषण से हुई।

टाइम्सनाउ.इन बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड्स - ईस्ट 2024 का पूरा इवेंट वीडियो यहां देखें

इस समारोह में कारोबार जगत की अग्रणी शख्सियतों की उपलब्धियों का जश्न मनाया गया तथा उन्हें अपने योगदान से व्यापार जगत में नए मानक स्थापित करने के लिए प्रेरित किया गया।

टाइम्स नाउ बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड्स - ईस्ट 2024

टाइम्स नाउ बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड्स - ईस्ट 2024, टाइम्स ग्रुप की एक वार्षिक प्रीमियम पहल है। टाइम्स नाउ बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड्स - ईस्ट, 2024 के पहले एडिशन का उद्देश्य हमारे देश के पूर्वी क्षेत्र के लगभग 50 ब्रांड्स को उनके निरंतर इनोवेशन और समाज में योगदान के लिए खोजना और सम्मानित करना था। विजेताओं को एक न्युट्रल और प्रसिद्ध रिसर्च एजेंसी, TENFOLD द्वारा आयोजित वैज्ञानिक रिसर्च प्रोसेस के जरिए से चुना गया था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

Rohit Ojha author

रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited