TimesNow.in Business Excellence Awards - East 2024: एक मंच पर बिजनेस जगत की हस्तियां, देखें समारोह का पूरा वीडियो

TimesNow.in Business Excellence Awards - East 2024: 'टाइम्सनाउ.इन बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड्स - ईस्ट 2024' कार्यक्रम में बिजनेस जगत की नामचीन हस्तियां शामिल हुईं, इस वर्ष अपनी इंडस्ट्री में दमदार प्रभाव डालने वाले प्रोफेशनल को सम्मानित किया गया।

TimesNow.in Business Excellence Awards - East 2024

TimesNow.in Business Excellence Awards - East 2024: 'टाइम्सनाउ.इन बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड्स - ईस्ट 2024' के प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में व्यापार जगत के सबसे इनोवेटिव और प्रभावशाली युवा बिजनेस लीडर्स की उपलब्धियों का जश्न मनाया गया। बिजनेस जगत की प्रमुख हस्तियों की मौजूदगी में 'टाइम्सनाउ.इन बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड्स - ईस्ट 2024' 19 जून को आईटीसी रॉयल कोलकाता में आयोजित किया गया। इमामी ग्रुप के निदेशक आदित्य वी अग्रवाल ने उद्घाटन भाषण दिया। इसके बाद दूसरा उद्घाटन भाषण अंबुजा नियोटिया ग्रुप के चेयरमैन हर्षवर्धन नियोटिया ने दिया।

इस प्रतिष्ठित पुरस्कार समारोह में विशेष अतिथि के रूप प्रसिद्ध अभिनेता सोनू सूद मौजूद थे।

टाइम्सनाउ.इन बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड्स - ईस्ट 2024 में शामिल हुए अभिनेता सोनू सूद

तस्वीर साभार : Times Now Digital

नामचीन हस्तियां रहीं मौजूद

टाइम्सनाउ.इन बिजनेस एक्सीलेंस अवार्ड्स - ईस्ट 2024' के समारोह में बिजनेस जगत की नामचीन हस्तियां मौजूद थीं। इस साल के उन बेहतरीन प्रोफेशनल को सम्मानित किया गया, जो अपनी इंडस्ट्री में दमदार प्रभाव डाल रहे हैं। इस पुरस्कार समारोह की शुरुआत टाइम्स नेटवर्क-डिजिटल के प्रेसिडेंट और सीओओ - रोहित चड्डा के मुख्य भाषण से हुई।

End Of Feed