Titan: टाइटन ने बांग्लादेश में लॉन्च किया ज्वैलरी ब्रांड Tanishq, रिदम ग्रुप से मिलाया हाथ

Titan: टाइटन का घड़ी कारोबार SAARC देशों, एमईएनए (पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका), दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्रों में फैला हुआ है। पिछले कुछ साल में, इसने अपने प्रमुख आभूषण ब्रांड तनिष्क को विदेशों में आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया है।

Titan launches Tanishq in Bangladesh

टाइटन ने बांग्लादेश में तनिष्क लॉन्च किया

मुख्य बातें
  • टाइटन ने बांग्लादेश में पेश किया तनिष्क
  • प्रीमियम ज्वैलरी ब्रांड है तनिष्क
  • रिदम ग्रुप के साथ बनाया जॉइंट वेंचर

Titan: टाटा ग्रुप (Tata Group) की टाइटन कंपनी (Titan Company) ने इंटरनेशनल मार्केट में विस्तार योजनाओं के तहत बांग्लादेश में अपना ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क (Tanishq) पेश कर रही है। कंपनी के एक बयान के अनुसार शुक्रवार को टाटा ग्रुप द्वारा मैनेज की जाने वाली कंपनी तनिष्क ने रिदम ग्रुप के साथ इस मामले में एक जॉइंट वेंचर समझौता किया। इसके तहत तनिष्क को बांग्लादेश के बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा। दोनों कंपनियों के संयुक्त बयान के अनुसार, जॉइंट वेंचर की शुरुआत बांग्लादेश के नारायणगंज में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के उद्घाटन के साथ होगी।

ये भी पढ़ें -

Small Savings Schemes: पोस्ट ऑफिस की बचत योजनाओं पर नहीं बदलीं ब्याज दरें, जानें जुलाई-सितंबर के लिए किस स्कीम पर कितना मिलेगा रिटर्न

कई देशों में हैं स्टोर

घरेलू बाजार के अलावा, टाइटन अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तनिष्क की उपस्थिति का विस्तार कर रही है। कंपनी अब तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE), अमेरिका, कतर, सिंगापुर और ओमान में 17 स्टोर संचालित करती है।

किस तरफ रहा कंपनी का ध्यान

टाइटन का घड़ी कारोबार SAARC देशों, एमईएनए (पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका), दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्रों में फैला हुआ है। पिछले कुछ साल में, इसने अपने प्रमुख आभूषण ब्रांड तनिष्क को विदेशों में आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया है।

कौन है रिदम ग्रुप

रिदम ग्रुप बांग्लादेश की एक प्रमुख कंपनी है। इस ग्रुप की शुरुआत 1972 में हुई थी। इसे शुरू करने का मकसद देसी वस्त्र निर्माण था और तब से इसने कई क्षेत्रों में विस्तार किया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited