Titan: टाइटन ने बांग्लादेश में लॉन्च किया ज्वैलरी ब्रांड Tanishq, रिदम ग्रुप से मिलाया हाथ

Titan: टाइटन का घड़ी कारोबार SAARC देशों, एमईएनए (पश्चिम एशिया और उत्तरी अफ्रीका), दक्षिण पूर्व एशियाई क्षेत्रों में फैला हुआ है। पिछले कुछ साल में, इसने अपने प्रमुख आभूषण ब्रांड तनिष्क को विदेशों में आगे बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया है।

टाइटन ने बांग्लादेश में तनिष्क लॉन्च किया

मुख्य बातें
  • टाइटन ने बांग्लादेश में पेश किया तनिष्क
  • प्रीमियम ज्वैलरी ब्रांड है तनिष्क
  • रिदम ग्रुप के साथ बनाया जॉइंट वेंचर

Titan: टाटा ग्रुप (Tata Group) की टाइटन कंपनी (Titan Company) ने इंटरनेशनल मार्केट में विस्तार योजनाओं के तहत बांग्लादेश में अपना ज्वैलरी ब्रांड तनिष्क (Tanishq) पेश कर रही है। कंपनी के एक बयान के अनुसार शुक्रवार को टाटा ग्रुप द्वारा मैनेज की जाने वाली कंपनी तनिष्क ने रिदम ग्रुप के साथ इस मामले में एक जॉइंट वेंचर समझौता किया। इसके तहत तनिष्क को बांग्लादेश के बाजार में उपलब्ध कराया जाएगा। दोनों कंपनियों के संयुक्त बयान के अनुसार, जॉइंट वेंचर की शुरुआत बांग्लादेश के नारायणगंज में मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के उद्घाटन के साथ होगी।

ये भी पढ़ें -

कई देशों में हैं स्टोर

घरेलू बाजार के अलावा, टाइटन अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी तनिष्क की उपस्थिति का विस्तार कर रही है। कंपनी अब तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE), अमेरिका, कतर, सिंगापुर और ओमान में 17 स्टोर संचालित करती है।

End Of Feed