Titan Revenue: क्या है टाइटन का 'मंगलसूत्र' कैंपेन, जिससे कंपनी की भर गई झोली

Titan Result: कंपनी को पहली बार लॉन्च किए गए मंगलसूत्र कैंपेन से फायदा मिला है। कंपनी को सबसे अधिक रेवेन्यू ग्रोथ कैरटलेन (CaratLane) से हुई जिसमें नए कलेक्शन, वेडिंग गिफ्टिंग क्यूरेशंस शामिल है।

टाइटन शोरूम

Titan Result : टाइटन (Titan) ने चालू वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर 2023 के रिजल्ट जारी कर दिया है। जिसके मुताबिक कंपनी का रेवेन्यू सालाना आधार पर 22 फीसदी बढ़ा है। कंपनी को पहली बार लॉन्च किए गए मंगलसूत्र कैंपेन से फायदा मिला है। कंपनी को सबसे अधिक रेवेन्यू ग्रोथ कैरटलेन (CaratLane) से हुई जिसमें नए कलेक्शन, वेडिंग गिफ्टिंग क्यूरेशंस शामिल है। कंपनी ने दिसंबर तिमाही में 90 नए स्टोर खोले और इन्हें मिलाकर अब ग्रुप की रिटेल मार्केट में उपस्थित 2949 स्टोर तक पहुंच गई। जिसका फायदा कंपनी की ग्रोथ में मिल रहा है। टाइटन के शेयर (Titan Share Price) बीएसई पर शुक्रवार को 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 3710.05 रुपये पर बंद हुए।

संबंधित खबरें

टाइटन के ज्वैलरी सेगमेंट की सालाना ग्रोथ 23 फीसदी रही। कंपनी ने इस सेगमेंट के लिए 38 नए स्टोर्स खोले और इनकी संख्या 636 पर पहुंच गई। घड़ियों और वियरेबल्स की बात करें तो इस सेगमेंट में रेवेन्यू सालाना आधार पर 21 फीसदी बढ़ा और स्टोर्स की संख्या 25 बढ़कर 1076 हो गई है।

संबंधित खबरें

आईकेयर सेगमेंट में कंपनी का रेवेन्यू

संबंधित खबरें
End Of Feed