Titan Share Price Strategy: टाइटन नहीं इन ज्वेलरी स्टॉक में मिलेंगे कमाई के मौके! Experts से जानिए कहां हैं निवेश के मौके

Titan Share Price Strategy: मार्केट एक्सपर्ट Sneha Poddar ने शेयर पर अपनी राय देते हुए कहा कि Titan से सलाह दूंगी कि निकलकर मिडकैप जो ज्वेलरी सेगमेंट है जैसे कि Senco Gold, Kalyan Jewellers उनमें किसी में मूव करें। वजह ये कंपनी काफी बढ़े स्तर में एक्सपेंड कर रही है।

Titan Share alternatives

Titan Share Price Strategy: ET Now Swadesh के खास शो में मार्केट एक्सपर्ट Sneha Poddar ने Titan Company Ltd शेयर को लेकर अपनी राय दी है। ET Now Swadesh के खास शो में मार्केट एक्सपर्ट Sneha Poddar ने शेयर पर अपनी राय देते हुए कहा कि Titan से सलाह दूंगी कि निकलकर मिडकैप जो ज्वेलरी सेगमेंट है जैसे कि Senco Gold, Kalyan Jewellers उनमें किसी में मूव करें। वजह ये कंपनी काफी बढ़े स्तर में एक्सपेंड कर रही है।

Titan ऑलरेडी एस्टेब्लिश प्लेयर है लेकिन ये जो छोटी कंपनियां है ये अपने दायरे को काफी एक्सपेंड कर रही है और अभी नेक्स्ट वीक में मिडकैप ज्वेलरी सेगमेंट में एक न्यू आईपीओ भी आ रहा है। तो उसके लिए जो मिडकैप ज्वेलरी सेगमेंट है वो काफी फोकस में रहेगा। ऐसे में सलाह रहेगी कि Senco Gold या Kalyan Jewellers में मूव करिए वहां पर आपको ज्यादा रिटर्न जनरेट होगा।

Titan Share Price History: 1 साल में 16.37 फीसदी की तेजी

बीएसई एनालिटिक्स के मुताबिक, Titan का स्टॉक पिछले 1 महीने में 10.73 फीसदी बढ़ा है। पिछले 3 महीने में 11.18 फीसदी की तेजी देखने को मिली है और पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयर में 3.01 फीसदी की गिरावट देखने को मिली है। 1 साल में 16.37 फीसदी की तेजी देखने को मिली है। पिछले 5 साल में कंपनी के शेयर में 245.91 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

End Of Feed