Titan Share Price Today: राकेश झुनझुनवाला को 'किंग' बनाने वाली कंपनी के शेयर बुरी तरह टूटे, आखिर क्यों आई बड़ी गिरावट
Titan Share Price Today Price(टाइटन इंडस शेयर प्राइस): टाटा समूह की इस कंपनी ने वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के दौरान आभूषण कारोबार में निराशाजनक ग्रोथ की सूचना दी है, जिसका असर मार्केट में नजर आ रहा है। कहा जाता है कि दिवंगत राकेश झुनझुनवाला को स्टॉक मार्केट का किंग बनाने में टाइटन के शेयर की अहम भूमिका रही है।
Titan Share Price Today
Titan Share Price Today: टाटा समूह की दिग्गज कंपनी टाइटन के शेयरों में सोमवार के शुरुआती कारोबार गिरावट देखने को मिली। शुरुआती कारोबार में ही टाइटन के शेयर तीन फीसदी से अधिक टूट गए। इस गिरावट की बड़ी वजह टाइटन के आभूषण कारोबार में कमजोर बढ़ोतरी रही है। टाटा समूह की इस कंपनी ने वित्त वर्ष 25 की पहली तिमाही के दौरान आभूषण कारोबार में निराशाजनक ग्रोथ की सूचना दी है, जिसका असर मार्केट में नजर आ रहा है। टाइटन के शेयर बीएसई पर 3.90 फीसदी गिरकर 3,141.75 रुपये पर आ गए, जिससे पांचवें कारोबारी सत्र में भी गिरावट जारी रही।
कंपनी का कारोबारी आंकड़ा
टाइटन कंपनी ने Q1FY25 में साल-दर-साल (YoY) आधार पर 9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की, कंपनी ने 5 जुलाई को अपने तिमाही बिजनेस अपडेट में इस बात की जानकारी दी। सोने की कीमतों में उछाल और शादियों के सीजन में कम डिमांड की वजह से इसके घरेलू आभूषण ऑपरेशन में 8 फीसदी की वृद्धि हुई। कंपनी ने कहा कि घरेलू वृद्धि मुख्यत औसत बिक्री मूल्यों में इजाफे के कारण हुई, जबकि खरीदार में ग्रोथ सिंगल डिजिट में ही रहा। हालांकि, टाइटन कंपनी ने जून 2024 तिमाही के दौरान कुल 61 स्टोर (नेट) जोड़े, जिससे ज्वाइंट नेटवर्क उपस्थिति 3,096 स्टोर तक बढ़ गई।
8 फीसदी से अधिक की गिरावट
पिछले पांच दिनों में टाइटन के शेयरों में 8 फीसदी से अधिक की गिरावट दर्ज की गई है। इस बीच, ब्रोकरेज हाउस कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने टाइटन के शेयरों को REDUCE रेटिंग दी है। फर्म ने 5 जुलाई, 2024 की अपनी रिपोर्ट में 3,336 रुपये का करेंट मार्केट प्राइस (CMP) कोट किया था और फेयर वैल्यू 3,075 रुपये निर्धारित किया है।
Bank of Baroda: बैंक ऑफ बड़ौदा के शेयर में 2.6% की गिरावट, 7500 करोड़ रु जुटाने का है प्लान
बीएसई के आंकड़ों के अनुसार, पिछले पांच वर्षों में इस शेयर में 155.86 प्रतिशत की वृद्धि हुई है और पिछले दो वर्षों में 67.60 प्रतिशत रिटर्न दिया है। हालांकि 5 जुलाई तक इसमें वर्ष-दर-वर्ष 11.04 प्रतिशत और पिछले छह महीनों में 11.88 प्रतिशत की गिरावट आई है।
राकेश झुनझुनवाला ने खेला था बड़ा दांव
कहा जाता है कि दिवंगत राकेश झुनझुनवाला को स्टॉक मार्केट का किंग बनाने में टाइटन के शेयर की अहम भूमिका रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, साल 2002-03 में राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन के शेयर सिर्फ 3 रुपये की औसत कीमत पर खरीदे थे और अब यह स्टॉक 3000 रुपये से अधिक पर ट्रेड कर रहा है। इसके बाद उन्होंने अपने पोर्टफोलियों में इस स्टॉक को लंबे समय तक बनाए रखा।
आज भी राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियों में टाइटन के शेयर शामिल हैं। 31 मार्च 2024 तक झुनझुनवाला के पास टाटा समूह की इस कंपनी में 5.35 प्रतिशत हिस्सेदारी थी। राकेश झुनझुनवाला का पोर्टफोलियो उनकी पत्नी रेखा झुनझुनवाला संभाल रही हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
रोहित ओझा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉरस्पॉडेंट सितंबर 2023 से काम कर रहे हैं। यहां पर वो बिजेनस और यूटिलिटी की खबरों पर काम करते हैं। मी...और देखें
Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज आंध्र प्रदेश में लगाएगी बायोगैस, 65,000 करोड़ रुपये करेगी इन्वेस्ट
IIP: सितंबर में 3.1% बढ़ा औद्योगिक उत्पादन, माइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग, पावर सेक्टर्स का बेहतर प्रदर्शन
Retail inflation in October 2024: खुदरा महंगाई दर 14 महीने में सबसे ज्यादा, फूड इंफ्लेशन बढ़कर हुई 10.87 प्रतिशत
Gold-Silver Rate Today 12 November 2024: सोने की कीमत में गिरावट, 75000 से भी नीचे पहुंचें दाम, देखें आपके शहर में क्या है कीमत
NSE New Office: मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स में खुलेगा NSE का नया ऑफिस, 1.65 लाख वर्ग फुट में होंगे दो फ्लोर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited