टाइटैनिक बनेगा अरबपतियों का काल, फंसे हैं पाकिस्तान सहित इस देश के बड़े बिजनेसमैन

Titan Submersible Missing: ब्रिटेन के अरबपति कारोबारी हामिश हार्डिंग इस पनडुब्बी में मौजूद हैं। बीबीसी हिंदी की रिपोर्ट में हार्डिंग के परिवार के हवाले से ये जानकारी दी गई है। दूसरे अरबपति जो पनडुब्बी में हैं, वो हैं पाकिस्तान के शहजादा दाऊद।

टाइटन सबमर्सिबल लापता

मुख्य बातें
  • टाइटन सबमर्सिबल पनडुब्बी हो गई लापता
  • 5 लोग हैं पनडुब्बी पर सवार
  • चल रहा है सर्च ऑपरेशन

Titan Submersible Missing: टाइटैनिक (Titanic) के मलबे को देखने के लिए गई टाइटन सबमर्सिबल (Titan Submersible) नामक पनडुब्बी के रविवार को लापता हो जाने के बाद उत्तरी अटलांटिक में बड़े पैमाने पर इसकी खोज और बचाव के लिए ऑपरेशन चल रहा है। खोजी दल इस पनडुब्बी को तलाश रहा है, जिस पर 5 पर्यटक मौजूद हैं। ये पनडुब्बी दुनिया के सबसे मशहूर शिप में से एक टाइटैनिक के मलबे को देखने गया था, पर रविवार को पानी में जाने के सिर्फ 1 घंटे 45 मिनट बाद इस पनडुब्बी से संपर्क टूट गया। इस पनडुब्बी, जो कि ट्रक के आकार की बताई गई है, पर दो अरबपति कारोबारी भी हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

कौन से अरबपतियों की जान है खतरे में

संबंधित खबरें
End Of Feed