Titan का नया माइलस्टोन, मार्केट कैप हुआ 3 लाख करोड़ रुपये के पार
Titans market cap Milestone: Titan के शेयरों ने 3,400 रुपये के 52-वीक हाई के स्तर को छू लिया। साथ ही आज की बढ़त के साथ कंपनी के मार्केट कैप ने 3 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
Titan का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है।
Titans market cap Milestone: Titan के शेयरों में आज 21 नवंबर को 1.5 फीसदी तक की तेजी देखने को मिली। यह 1.39 फीसदी की बढ़त के साथ 3392.20 रुपये पर बंद हुआ। आज इसने 3,400 रुपये के 52-वीक हाई के स्तर को छू लिया। साथ ही आज की बढ़त के साथ कंपनी के मार्केट कैप ने 3 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। साल 2023 में अब तक कंपनी के शेयरों में 32 फीसदी की तेजी आई है।
मार्केट कैप 3 लाख करोड़ के पार
Titan का मार्केट कैप 3 लाख करोड़ रुपये के पार पहुंच गया है। BSE के मुताबिक कंपनी का मार्केट कैप 3,01,154.82 करोड़ रुपये हो गया है। इसके अलावा, आज टाइटन भारत की सबसे मूल्यवान कंपनियों की लिस्ट में 18वें नंबर पर आ गई है। यह टाटा ग्रुप की दूसरी सबसे मूल्यवान कंपनी भी है।
दो साल मार्केट कैप में हुई इतनी बढ़ोतरी
टाइटन के शेयरों ने हर दो साल में इसके मार्केट कैप में 1 लाख करोड़ रुपये जोड़े हैं। इसने पहली बार 28 मार्च 2019 को 1 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप को पार किया था। इसके बाद, अगले 18 महीनों में इसका मार्केट कैप दोगुना होकर 2 लाख करोड़ रुपये हो गया। दो सालो में स्टॉक ने आज 3 लाख करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
डिस्क्लेमर : यहां शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
आशीष कुमार कुशवाहा Timesnowhindi.com में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर काम कर रहे हैं। वह मई 2023 से Tim...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited