Dividend Stocks: रेलटेल, HUL समेत 10 शेयरों की एक्स-डेट आज, बैठे-बैठे शेयरों पर मिलेंगे 113.5 रु

Dividend Stocks: अजंता फार्मा ने 6 नवंबर को एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट के साथ 28 रुपये के इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की। एडीएफ फूड्स लिमिटेड ने 6 नवंबर को एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट के साथ 0.60 रुपये के इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की।

ex date of 10 shares for dividend

डिविडेंड के लिए 10 शेयरों की एक्स डेट आज

मुख्य बातें
  • कई कंपनियां देंगी डिविडेंड
  • 10 शेयरों की एक्स-डेट आज
  • बैठे-बैठे शेयरों पर 113.5 रु की कमाई का मौका

Dividend Stocks: अजंता फार्मा, सीएंट लिमिटेड, एचयूएल, लॉरस लैब्स और रेलटेल सहित कुल 10 कंपनियां अपने अगले कॉर्पोरेट एक्शन के चलते फोकस में हैं। ये कंपनियां मिलकर निवेशकों को 113.50 रुपये का डिविडेंड देंगी। डिविडेंड किसी कंपनी द्वारा अपने निवेशकों को बिजनेस में उनके निवेश के लिए दिया जाने वाला रिवार्ड होता है। इसका भुगतान प्रॉफिट में से कैश के रूप में किया जाता है। डिविडेंड की कैलकुलेशन हमेशा हर स्टॉक के फेस वैल्यू (मार्केट वैल्यू पर नहीं) पर की जाती है और उसका भुगतान किया जाता है।

ये भी पढ़ें -

IL&FS Group Debt: आईएलएंडएफएस ग्रुप ने अदा कर दिया 38,082 करोड़ रु का कर्ज, जानें किन तरीकों से चुकाया

एडीएफ फूड्स लिमिटेड

एडीएफ फूड्स लिमिटेड ने 6 नवंबर को एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट के साथ 0.60 रुपये के इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की।

अजंता फार्मा

अजंता फार्मा ने 6 नवंबर को एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट के साथ 28 रुपये के इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की।

ऑलडिजी टेक लिमिटेड

ऑलडिजी टेक लिमिटेड ने 6 नवंबर को एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट के साथ 30 रुपये के इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की।

सीएंट लिमिटेड

सीएंट लिमिटेड ने 6 नवंबर को एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट के साथ 12 रुपये के इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की।

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड

हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड ने 6 नवंबर को एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट के साथ कुल 29 रुपये के डिविडेंड की घोषणा की। इनमें से 19 रुपये इंटरिम डिविडेंड और 10 रुपये स्पेशल डिविडेंड हैं। लॉरस लैब्स लिमिटेड ने 6 नवंबर को एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट के साथ 0.40 रुपये के इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की।

लॉरस लैब्स लिमिटेड

लॉरस लैब्स लिमिटेड ने 6 नवंबर को एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट के साथ 0.40 रुपये के इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की।

एलटी फूड्स लिमिटेड

एलटी फूड्स लिमिटेड ने 6 नवंबर को एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट के साथ 0.50 रुपये के इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की।

निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड

निप्पॉन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट लिमिटेड ने 6 नवंबर को एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट के साथ 8 रुपये के इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की।

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड

रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड ने 6 नवंबर को एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट के साथ 1 रुपये के इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की।

सियाराम सिल्क मिल्स लिमिटेड

सियाराम सिल्क मिल्स लिमिटेड ने 6 नवंबर को एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट के साथ 4 रुपये के इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की।

डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर डिविडेंड स्टॉक्स की जानकारी दी गई है। शेयर बाजार में निवेश की सलाह नहीं दी गई है। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited