Dividend Stocks: रेलटेल, HUL समेत 10 शेयरों की एक्स-डेट आज, बैठे-बैठे शेयरों पर मिलेंगे 113.5 रु

Dividend Stocks: अजंता फार्मा ने 6 नवंबर को एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट के साथ 28 रुपये के इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की। एडीएफ फूड्स लिमिटेड ने 6 नवंबर को एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट के साथ 0.60 रुपये के इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की।

डिविडेंड के लिए 10 शेयरों की एक्स डेट आज

मुख्य बातें
  • कई कंपनियां देंगी डिविडेंड
  • 10 शेयरों की एक्स-डेट आज
  • बैठे-बैठे शेयरों पर 113.5 रु की कमाई का मौका

Dividend Stocks: अजंता फार्मा, सीएंट लिमिटेड, एचयूएल, लॉरस लैब्स और रेलटेल सहित कुल 10 कंपनियां अपने अगले कॉर्पोरेट एक्शन के चलते फोकस में हैं। ये कंपनियां मिलकर निवेशकों को 113.50 रुपये का डिविडेंड देंगी। डिविडेंड किसी कंपनी द्वारा अपने निवेशकों को बिजनेस में उनके निवेश के लिए दिया जाने वाला रिवार्ड होता है। इसका भुगतान प्रॉफिट में से कैश के रूप में किया जाता है। डिविडेंड की कैलकुलेशन हमेशा हर स्टॉक के फेस वैल्यू (मार्केट वैल्यू पर नहीं) पर की जाती है और उसका भुगतान किया जाता है।

ये भी पढ़ें -

एडीएफ फूड्स लिमिटेड

एडीएफ फूड्स लिमिटेड ने 6 नवंबर को एक्स-डेट और रिकॉर्ड डेट के साथ 0.60 रुपये के इंटरिम डिविडेंड की घोषणा की।

End Of Feed