Toll Tax Increases: आज से महंगा हुआ हाईवे का सफर, टोल टैक्स की कीमतों में 5% की बढ़ोतरी, जानिए जेब पर कितना पड़ेगा असर

1 अप्रैल 2023 से नेशनल हाईवे पर सफर करना महंगा हो गया है। नेशनल हाईवे पर सफर करने के लिए चुकाए जाने वाले टोल टैक्स की कीमतों में आज से 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है।

Toll Tax Increases on National Highway: आज से महंगा हुआ नेशनल हाईवे का सफर, टोल टैक्स में 5 प्रतिशत की बढ़ोतरी

मुख्य बातें
  • नेशनल हाईवे पर सफर करना हुआ महंगा
  • टोल टैक्स की कीमतों में 5 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी
  • वित्त वर्ष 2021-22 में बढ़ाई गई थीं दरें

Toll Tax Increases on National Highway: देशभर में आज से नेशनल हाईवे (National Highway) पर सफर करना महंगा हो गया है। जी हां, नेशनल हाईवे पर सफर करने के लिए अब आपको 5 प्रतिशत ज्यादा टोल टैक्स चुकाना होगा। नए रेट के मुताबिक अब आपको नेशनल हाईवे पर अपनी कार चलाने के लिए 1.43 रुपये प्रति किलोमीटर के हिसाब से चुकाने होंगे, जो पहले 1.36 रुपये प्रति किलोमीटर था। वहीं, भारी वाहनों को अब टोल टैक्स में पहले के मुकाबले 40 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे। वित्त वर्ष 2021-22 में टोल टैक्स की कीमतों में 8 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी हुई थी।

संबंधित खबरें

राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क नियम के तहत टोल टैक्स में हर साल होता है बदलाव

संबंधित खबरें

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक NHAI (National Highway Authority of India) ने देशभर में टोल टैक्स की कीमतें बढ़ा दी हैं। नई दरों के हिसाब से अब सभी कैटेगरी की गाड़ियों को 1 अप्रैल, 2023 से पहले के मुकाबले ज्यादा टोल टैक्स चुकाना होगा। राष्ट्रीय राजमार्ग शुल्क (दरों और संग्रह का निर्धारण) नियम, 2008 के तहत सरकार हर साल टोल टैक्स की कीमतों में बदलाव करती है, जो थोक मूल्य सूचकांक (WPI) से जुड़ा होता है। साल 2008 के बाद बोली लगाने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए टोल टैक्स की कीमतों को अप्रैल में सालाना 3% के फिक्स रेट पर बदला जाता है, इसके साथ ही दिसंबर के लिए WPI में 40% का बदलाव होता है। इसी तरह, साल 2008 से पहले बोली लगाने वाले प्रोजेक्ट्स के लिए टोल की कीमतों में होने वाली बढ़ोतरी मार्च के WPI से जुड़ी हुई है और इनकी नई दरें 1 सितंबर से लागू होती हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed