टमाटर-गोभी-अदरक में लगी है रेस, जानें चिकन को कौन पछाड़ेगा

Tomato And Other Vegetable Price: SBI की रिसर्च रिपोर्ट ईकोरैप ने महंगाई को लेकर चेताया है। उसका कहना है कि टमाटर के अलावा आलू-प्याज की कीमतें भी आने वाले दिनों में परेशान कर सकती हैं। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 10 साल के रिकॉर्ड को देखा जाय तो टमाटर से ज्यादा प्याज और आलू की महंगाई का असर पड़ता है।

बारिश से महंगाई का बढ़ा खतरा

Tomato And Other Vegetable Price: सब्जियों के दाम चंद्रयान की रफ्तार से भाग रहे हैं। टमाटर की कीमत 150 रुपये पार कर गई है। और ऐसा अनुमान है कि बारिश और बाढ़ से जो हालात हैं उसकी वजह से वह 300 रुपये किलो तक पहुंच सकता है। इस बीच आलू,गोभी, हरी मिर्च, अदरक भी आंखे दिखाने लगे हैं। अदरक 200 रुपये प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया है। तो बींस भी टमाटर से पीछे नहीं है, वह 160 रुपये किलोग्राम के रेट तक पहुंच गया है। इसी तरह गोभी की कीमत भी 150 रुपये के करीब पहुंच गई है। सब्जियां की कीमतें बढ़ने में जिस तरह की रेस लगी हुई उससे जल्द ही उम्मीद है कि वह चिकन को पछाड़ देंगी। चिकन की कीमतें 200 रुपये से लेकर 250 रुपये प्रति किलोग्राम तक आम तौर पर रहती हैं।
संबंधित खबरें

SBI ने किया अलर्ट

संबंधित खबरें
इस बीच एसबीआई की रिसर्च रिपोर्ट ईकोरैप ने महंगाई को लेकर चेताया है। उसका कहना है कि टमाटर के अलावा आलू-प्याज की कीमतें भी आने वाले दिनों में परेशान कर सकती हैं। रिपोर्ट के अनुसार पिछले 10 साल के रिकॉर्ड को देखा जाय तो टमाटर से ज्यादा प्याज और आलू की महंगाई का असर पड़ता है। और अगर इनकी कीमतें बढ़ने लगी तो यह तय है कि महंगाई दर 6 फीसदी के आंकड़े को भी पार कर सकती है।
संबंधित खबरें
End Of Feed