McDonald के बाद Subway के सैंडविच-सलाद से गायब हुआ टमाटर, कीमत नहीं ये है वजह
Subway Drop Tomato From Dishes: भारत में कुछ सबवे आउटलेट ने 'क्वालिटी की समस्याओं' के चलते सैंडविच और सलाद सहित अपनी कुछ डिशों में से टमाटर हटा दिया है। यह किसी विदेशी ब्रांड की तरफ से लिया गया ऐसा लेटेस्ट फैसला है, क्योंकि टमाटर की कीमतें लगभग 400 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थीं।

सबवे ने डिशेस से टमाटर हटाया
- मैकडोनाल्ड के बाद सबवे ने हटाया टमाटर
- क्वालिटी का दिया हवाला
- सैंडविच-सलाद में नहीं मिल रहा टमाटर
Subway Drop Tomato From Dishes: हाल ही में देश में टमाटर को लेकर काफी हाहाकार मचा। टमाटर की बढ़ती कीमतों ने काफी सुर्खियां बटोरीं। टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच मैकडोनाल्ड (McDonald's) ने अपने फूड आइटम्स से टमाटर को हटाने का ऐलान किया। अब मैकडोनाल्ड के बाद सबवे (Subway) ने भी अपने सैंडविच-सलाद से टमाटर हटाने का ऐलान किया है। हालांकि सबवे ने इसकी वजह टमाटर की बढ़ी हुई कीमत नहीं बल्कि कुछ और बताई है।
इसलिए हटाया टमाटर
भारत में कुछ सबवे आउटलेट ने 'क्वालिटी की समस्याओं' के चलते सैंडविच और सलाद सहित अपनी कुछ डिशों में से टमाटर हटा दिया है। यह किसी विदेशी ब्रांड की तरफ से लिया गया ऐसा लेटेस्ट फैसला है, क्योंकि टमाटर की कीमतें लगभग 400 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थीं।
दिल्ली एयरपोर्ट वाले आउटलेट पर टमाटर गायब
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनलों में से एक में सबवे आउटलेट पर एक नोटिस में लिखा था, "टमाटर की अस्थायी अनुपलब्धता" (Temporary unavailability of TOMATOES)। आउटलेट के मुताबिक उसे इतनी सप्लाई नहीं मिल सकी जो उसकी 'क्वालिटी चेक' पर खरी उतर सके।
टमाटर फिर से शामिल करने का प्रयास
आउटलेट के मुताबिक पर्याप्त मात्रा में टमाटर नहीं मिल पा रहे, जो इसकी ग्लोबल लेवल कड़ी क्वालिटी चेक को पूरा करते हैं। इसलिए फिलहाल ये टमाटर के बिना प्रोडक्ट परोसने के लिए मजबूर हैं। नोट में कहा गया है कि ये टमाटर की सप्लाई वापस पाने के लिए काम कर रहे हैं।
इन आउटलेट्स में नहीं मिलेगा टमाटर
नई दिल्ली में कम से कम दो आउटलेट, उत्तर प्रदेश में एक और चेन्नई में एक सबवे आउटलेट ने अपनी डिशेस में टमाटर शामिल करना बंद कर दिया है। दो सप्ताह पहले मैकडॉनल्ड्स ने क्वालिटी इश्यू का हवाला देते हुए भारत के कई हिस्सों में अपने प्रोड़क्ट्स से टमाटर हटा दिए थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। बिजनेस (Business News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

क्या गिरावट के बाद जल्द लखटकिया होगा सेंसेक्स, इस धुरंधर ब्रोकरेज ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी

8th Pay Commission: वेतन और पेंशन में कितनी बढ़ोतरी की करें उम्मीद, कितना हो सकता है फिटमेंट फैक्टर?

Aditya Birla Fashion के शेयरों में 65% की भारी गिरावट: डिमर्जर के बाद क्यों टूटा भाव?

Why Stock market Down Today: आज शेयर बाजार में क्यों आई गिरावट, सेंसेक्स 750 पॉइंट से ज्यादा गिरा, निफ्टी 24585 पर

Bitcoin Price: बिटकॉइन न्यू ऑल-टाइम हाई पर, 1 लाख 11 हजार डॉलर के पार, क्यों बढ़ रही है क्रिप्टोकरेंसी?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited