McDonald के बाद Subway के सैंडविच-सलाद से गायब हुआ टमाटर, कीमत नहीं ये है वजह

Subway Drop Tomato From Dishes: भारत में कुछ सबवे आउटलेट ने 'क्वालिटी की समस्याओं' के चलते सैंडविच और सलाद सहित अपनी कुछ डिशों में से टमाटर हटा दिया है। यह किसी विदेशी ब्रांड की तरफ से लिया गया ऐसा लेटेस्ट फैसला है, क्योंकि टमाटर की कीमतें लगभग 400 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थीं।

सबवे ने डिशेस से टमाटर हटाया

मुख्य बातें
  • मैकडोनाल्ड के बाद सबवे ने हटाया टमाटर
  • क्वालिटी का दिया हवाला
  • सैंडविच-सलाद में नहीं मिल रहा टमाटर
Subway Drop Tomato From Dishes: हाल ही में देश में टमाटर को लेकर काफी हाहाकार मचा। टमाटर की बढ़ती कीमतों ने काफी सुर्खियां बटोरीं। टमाटर की बढ़ती कीमतों के बीच मैकडोनाल्ड (McDonald's) ने अपने फूड आइटम्स से टमाटर को हटाने का ऐलान किया। अब मैकडोनाल्ड के बाद सबवे (Subway) ने भी अपने सैंडविच-सलाद से टमाटर हटाने का ऐलान किया है। हालांकि सबवे ने इसकी वजह टमाटर की बढ़ी हुई कीमत नहीं बल्कि कुछ और बताई है।
संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

इसलिए हटाया टमाटर

भारत में कुछ सबवे आउटलेट ने 'क्वालिटी की समस्याओं' के चलते सैंडविच और सलाद सहित अपनी कुछ डिशों में से टमाटर हटा दिया है। यह किसी विदेशी ब्रांड की तरफ से लिया गया ऐसा लेटेस्ट फैसला है, क्योंकि टमाटर की कीमतें लगभग 400 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गई थीं।
संबंधित खबरें
End Of Feed