टमाटर के रेट ने घुमाया सरकार का माथा, कुछ नहीं सूझा तो लोगों से मांगी मदद, जानें कैसे

Tomato Grand Challenge: ग्रैंड चैलेंज का मकसद खेत, गांवों और शहरी स्तर पर प्री-प्रोडक्शन के लिए टेक्नोलॉजी डेवलप करने, प्राइमरी प्रोसेसिंग, पोस्ट-हार्वेस्ट, स्टोरेज और टमाटर के मूल्य निर्धारण के लिए इनोवेटिव, मॉड्यूलर और कॉस्ट इफेक्टिव सॉल्यूशन तैयार करना है।

Tomato Grand Challenge

उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय टमाटर ग्रैंड चैलेंज शुरू करेगा

मुख्य बातें
  • सरकारी लाएगी टोमेटो ग्रैंड चैलेंज
  • कीमतों में बढ़ोतरी से निपटने की तैयारी
  • लोगों से मांगे जाएंगे आइडिया

Tomato Grand Challenge: टमाटर की कीमतों में अचानक उतार-चढ़ाव से निपटने के लिए उपभोक्ता मामलों का मंत्रालय (Consumer Affairs Ministry) 'टमाटर ग्रैंड चैलेंज' (Tomato Grand Challenge) शुरू करेगा। इस ग्रैंड चैलेंज में टमाटर के प्रोडक्शन, प्रोसेसिंग और स्टोरेज में सुधार के लिए नए आइडिया को इनवाइट किया जाएगा।

उपभोक्ता मामलों के सचिव रोहित कुमार सिंह के अनुसार इस सप्ताह टमाटर ग्रैंड चैलेंज शुरू किया जाएगा, जिसमें इनोवेटिव आइडिया आमंत्रित किए जाएंगे, प्रोटोटाइप बनेंगे और फिर इसे आगे बढ़ाया जाएगा। कुछ इसी तरह का एक्सपेरीमेंट सरकार ने प्याज के मामले में भी किया था।

ये भी पढ़ें - SIP से करोड़पति बनने का सपना जाएगा टूट, हाथ में बचेंगे 25 लाख, कैलकुलेशन जान पकड़ लेंगे माथा

क्या है ग्रैंड चैलेंज का मकसद

रोहित ने कहा कि ग्रैंड चैलेंज का मकसद खेत, गांवों और शहरी स्तर पर प्री-प्रोडक्शन के लिए टेक्नोलॉजी डेवलप करने, प्राइमरी प्रोसेसिंग, पोस्ट-हार्वेस्ट, स्टोरेज और टमाटर के मूल्य निर्धारण के लिए इनोवेटिव, मॉड्यूलर और कॉस्ट इफेक्टिव सॉल्यूशन तैयार करना है। इसका एक और मकसद वैल्यू एडिशन प्रोवाइड करते हुए नुकसान को कम करने के लिए एक व्यापक रणनीतिक समाधान निकालना है।

प्याज पर भी लिए थे आइडिया

रोहित ने कहा कि हमने पिछले एक साल में प्याज के क्षेत्र में काम किया है। हमें प्याज के लिए लगभग 600 आइडिया मिले, जिनमें से 13 आइडिया पर अब एक्सपर्ट्स के मार्गदर्शन में गौर किया जा रहा है।

रोहित के मुताबिक टमाटर के मामले में, यदि अच्छी स्टोरेज और प्रोसेसिंग हो तो कीमतों में अचानक उछाल या गिरावट से निपटा जा सकता है।

बफर स्टॉक की तरह, इसके लिए भी एक स्थिर मैकेनिज्म होना चाहिए। इसके लिए बीज के स्तर पर इनोवेशन, प्राइमरी स्टोरेज, कटाई के बाद और फसल की जानकारी आवश्यक है।

टमाटर के रेट कहां पहुंचेबीते कुछ दिनों में टमाटर की कीमतों में कई गुना वृद्धि हुई है। दिल्ली में ही टमाटर 80 से 120 रु प्रति किलो के रेट पर बिक रहा है। मंडियों में भी टमाटर के रेट में उछाल आया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

काशिद हुसैन author

काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited