अब खाने में लौटेगा जायका, 80 रु तक घटे टमाटर के रेट, सरकार ऐसे बेचेगी सस्ता

Tomato Price Falls: देश में 500 से अधिक स्थानों से मिली सूचनाओं के आधार पर सरकार ने स्थिति का जायजा लिया है। अब सरकार ने रविवार 16 जुलाई से 80 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर टमाटर की बिक्री करने का फैसला किया है।

सरकार बेचेगी सस्ते टमाटर

मुख्य बातें
  • टमाटर की कीमतों में गिरावट
  • सरकार बेचेगी सस्ता टमाटर
  • आज से बिकेगा सस्ता टमाटर
Tomato Price Falls: केंद्र सरकार ने दिल्ली-एनसीआर और कुछ अन्य क्षेत्रों में रविवार से टमाटर 80 रुपये किलोग्राम के भाव पर बेचने की घोषणा की है। टमाटर की ऊंची कीमतों से आम लोगों को राहत देने के लिए पहले सरकार इसकी बिक्री 90 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर कर रही थी। सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर में मोबाइल वैन के जरिये रियायती 90 रुपये प्रति किलोग्राम के रेट पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी। शनिवार को कुछ अन्य शहरों में सरकार ने रियायती दरों पर टमाटर की बिक्री शुरू की।
संबंधित खबरें
एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि सरकार के हस्तक्षेप के बाद टमाटर की थोक कीमतों में कमी आई है। सरकार ने देश में कई जगहों पर 90 रुपये की रियायती दर पर टमाटर की बिक्री शुरू की थी।
संबंधित खबरें
End Of Feed