300 रु पर पहुंच सकते हैं टमाटर के रेट ! आखिर वजह क्या है, जानिए

Tomato Price Could Reach Rs 300: थोक बाजार में टमाटर की कीमतें 160 रुपये प्रति किलो से बढ़कर 220 रुपये प्रति किलो हो गई हैं, जिसके कारण खुदरा कीमतें भी बढ़ सकती हैं। प्रमुख उत्पादक क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण सप्लाई में दिक्कतें आने के कारण टमाटर की कीमतें एक महीने से अधिक समय से दबाव में हैं।

300 रुपये तक पहुंच सकता है टमाटर का दाम

मुख्य बातें
  • 300 रु पर पहुंच सकते हैं टमाटर के रेट
  • अभी 200 रु पर बिक रहा टमाटर
  • भारी बारिश है कीमतों में उछाल का कारण

Tomato Price Could Reach Rs 300: थोक व्यापारियों के मुताबिक रसोई में खास तौर से इस्तेमाल होने वाली सब्जी यानी टमाटर के रेट जल्द ही 300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच सकते हैं। यानी टमाटर, जो इस समय दिल्ली समेत कई जगह 200 रु प्रति किलो पर बिक रहा है, अभी और महंगा हो सकता है। मगर टमाटर के इतने हाई-फाई रेट की वजह क्या है, आगे जानिए।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

ये है टमाटर के रेट बढ़ने की वजह

संबंधित खबरें
End Of Feed