Tomorrow Bank Holiday: क्या कल शनिवार 18 जनवरी 2025 को बैंक खुलेंगे या बंद रहेंगे? देखें छुट्टियों की लिस्ट

Tomorrow Bank Holiday 18 January 2025, kya kal bank khulegi : देश भर में बैंक राष्ट्रीय और क्षेत्रीय छुट्टियों के दौरान बंद रहते हैं, जो राज्य के अनुसार अलग-अलग होते हैं। इसके अलावा बैंक रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार को बैंकों सार्वजनिक अवकाश रहता है। अगर आप आज बैंक जाना चाहते हैं तो पहले यहां जानिए आज बैंक खुले रहेंगे या बंद रहेंगे। यहां देखिये छुट्टियों की लिस्ट।

कल शनिवार को बैंक बंद रहेंगे या खुले रहेंगे (तस्वीर-Canva)

Tomorrow Bank Holiday 18 January 2025, kya kal bank khulegi : आज के जमाने में हर आदमी को बैंक जाने की जरुरत होती है। अधिकांश वर्किंग क्लास शनिवार का इंतजार करते हैं ताकि बिना छुट्टी लिए बैंकों का काम निपट जाए। चूंकि कई कामकाजी लोग बैंक से जुड़े काम शनिवार को ही निपटाकर बैंक ब्रांच में जाते हैं इसलिए ऐसे लोगों को ब्रांच में जाने से पहले यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि शनिवार को बैंक खुला है या नहीं। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के मुताबिक सभी शेड्यूल और गैर-शेड्यूल बैंक दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते है। कल (18 जनवरी 2025) तीसरा शनिवार है।

क्या शनिवार 18 जनवरी 2025 को बैंक खुले रहेंगे या बंद?

इस शनिवार 18 जनवरी 2025 को बैंक हमेशा की तरह काम करेंगे क्योंकि यह महीने का तीसरा शनिवार है। RBI की छुट्टियों की लिस्ट में अगर किसी तरह की छुट्टी नहीं होती है तो पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार को बैंक खुले रहते हैं।

End Of Feed