Top 10 Listed Companies: टॉप 10 कंपनियों में से 7 की मार्कट कैप बढ़ी, TCS और ICICI Bank को हुआ सबसे अधिक फायदा

Top 10 Companies With Highest Market Cap In India: बीते हफ्ते सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे अधिक वैल्यू वाली कंपनियों में से 7 की मार्केट कैप बढ़ी। वहीं 3 की मार्केट कैप घटी।

टॉप 10 कंपनियों में से 7 की मार्कट कैप बढ़ी

मुख्य बातें
  • टॉप 10 कंपनियों में से 7 की मार्कट कैप बढ़ी
  • 3 कंपनियों की मार्केट कैप घटी
  • टीसीएस को हुआ सबसे अधिक फायदा
Top 10 Companies With Highest Market Cap In India: सेंसेक्स की टॉप 10 सबसे अधिक वैल्यू वाली कंपनियों में से 7 के बाजार मूल्यांकन (मार्केट कैप) में पिछले सप्ताह सामूहिक रूप से 65,302.5 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई। सबसे अधिक फायदे में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और आईसीआईसीआई बैंक रहे। बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 663.35 अंक या 0.90 प्रतिशत ऊपर चढ़ा। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 165.7 अंक या 0.74 प्रतिशत चढ़ा। बता दें कि बीते हफ्ते शनिवार को भी शेयर बाजार में कारोबार हुआ। प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज बीएसई और एनएसई ने प्राइमरी साइट पर बड़ी दिक्कत या विफलता से निपटने के लिए अपनी तैयारियों की जांच करने के लिए शनिवार को इक्विटी और इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट में एक विशेष कारोबारी सत्र का आयोजन किया।
संबंधित खबरें
ये भी पढ़ें -
संबंधित खबरें
End Of Feed