Top 10 Cryptocurrency : बिटकॉइन को टक्कर देती हैं ये 5 क्रिप्टोकरेंसी, चेक करें सभी का लेटेस्ट रेट

बिटकॉइन दुनिया की सबसे महंगी और मार्केट कैपिटल के लिहाज से दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी है। पर कुछ अन्य क्रिप्टो भी हैं, जो काफी पॉपुलर हैं और वे बिटकॉइन को कड़ी टक्कर देती हैं। इनमें यूएसडी कॉइन भी शामिल है।

टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसी का रेट

मुख्य बातें
  • बिटकॉइन का रेट इस समय करीब 23 लाख रु है
  • डॉजकॉइन का रेट फिर से 7 रु के नीचे आ गया है
  • इथेरियम की कीमत 15.19 लाख रु है

Top 10 Cryptocurrency : साल 2023 क्रिप्टोकरेंसी मार्केट के लिए अच्छा चल रहा है। बड़ी क्रिप्टोकरेंसियों के रेट में काफी तेजी देखी गयी है। हाल ही में मार्केट कैपिटल के मामले में एक्सआरपी कार्डानो से आगे भी निकल गयी है। वहीं बिटकॉइन सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बनी हुई है, पर 5 अन्य क्रिप्टोकरेंसी से इसे कड़ी टक्कर मिलती है, जिनमें इथेरियम और टीथर शामिल हैं। यहां हम आपको बताएंगे इन 5 क्रिप्टोकरेंसी सहित इस समय की टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसी का लेटेस्ट रेट और मार्केट कैपिटल के हिसाब से उनकी रैंकिंग।

संबंधित खबरें

पहले नंबर पर है बिटकॉइन

संबंधित खबरें

कॉइनमार्केटकैप के लेटेस्ट डेटा के अनुसार लिस्ट में पहले नबंर है बिटकॉइन। बिटकॉइन की मार्केट कैपिटल इस समय 542.49 अरब डॉलर है। इसका लेटेस्ट रेट 2297451 रु है।

संबंधित खबरें
End Of Feed