Highest M-Cap Companies: टॉप 10 में से 9 कंपनियों की मार्केट कैपिटल बढ़ी, निवेशकों को 1.30 लाख करोड़ का फायदा

Top 10 Highest Market Capital Companies: टॉप-10 मार्केट कैपिटल वाली कंपनियों में से 9 की कुल मार्केट कैप 1,30,391.96 करोड़ रुपये बढ़ी, जिसमें भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की मार्केट कैप सबसे अधिक बढ़ी।

टॉप-10 अधिकतम मार्केट कैपिटल वाली कंपनियां

मुख्य बातें
  • टॉप 10 में से 9 कंपनियों की एमकैप बढ़ी
  • एयरटेल और टीसीएस को सबसे अधिक लाभ
  • रिलायंस को हुआ नुकसान

Top-10 Highest Market Capital Companies: 1 दिसंबर को खत्म हुए कारोबारी हफ्ते में शेयर बाजार (Stock Market) में मजबूती आई, जिसमें निफ्टी 50 (Nifty 50) 473 अंक या 2.4 प्रतिशत बढ़कर 20,268 पर बंद हुआ। वहीं बीएसई सेंसेक्स (Sensex) 1,511 अंक या 2.3 प्रतिशत उछलकर 67,481 पर बंद हुआ। इस दौरान देश की टॉप-10 मार्केट कैपिटल वाली कंपनियों में से 9 की कुल मार्केट कैप 1,30,391.96 करोड़ रुपये बढ़ी, जिसमें भारती एयरटेल (Bharti Airtel) और टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) की मार्केट कैप सबसे अधिक बढ़ी। मार्केट कैपिटल का बढ़ना निवेशकों का लाभ भी है।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें

केवल रिलायंस की मार्केट कैप घटी

संबंधित खबरें
End Of Feed