Top 3 ELSS Funds: 1 साल में 61.5% तक रिटर्न देने वाले ELSS फंड्स, टैक्स की भी तगड़ी बचत
What is ELSS Fund: आईटीआई ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड भी कम से कम 80% इक्विटी स्टॉक में निवेश करता है। आईटीआई ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड – डायरेक्ट प्लान ने 98.29% इक्विटी में और 1.71% डेट में निवेश किया है। इसका 1 साल का वार्षिक रिटर्न 58.81% रहा है।
क्या होते हैं ईएलएसएस फंड्स
- ELSS फंड्स का कमाल
- एक साल में 61% तक रिटर्न
- टैक्स की बचत भी
What is ELSS Fund: इक्विटी लिंक्ड सेविंग स्कीम (ELSS) या टैक्स-सेविंग म्यूचुअल फंड निवेशकों के बीच काफी फेमस हैं क्योंकि इनमें टैक्स सेविंग्स और हाई रिटर्न का डबल बेनेफिट मिलता है। जैसा कि इनके नाम से ही पता चलता है, ये फंड मुख्य रूप से इक्विटी में निवेश करते हैं, जो डेट और गोल्ड जैसी अन्य एसेट्स के मुकाबले बेहतर रिटर्न देने की क्षमता रखते हैं। पुरानी टैक्स रिजीम की धारा 80सी के तहत, आप ईएलएसएस में 1.5 लाख रुपये तक की आयकर कटौती का बेनेफिट ले सकते हैं। इसका मतलब है कि आप ELSS म्यूचुअल फंड में हर महीने 12,500 रुपये का निवेश कर सकते हैं और धारा 80सी के तहत अपने निवेश पर पूरी डिडक्शन का लाभ उठा सकते हैं। आगे जानिए बीते एक साल में कौन से ELSS म्यूचुअल फंड ने सबसे अधिक रिटर्न दिया है।
ये भी पढ़ें -
मोतीलाल ओसवाल ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड – डायरेक्ट प्लान
मोतीलाल ओसवाल ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड – डायरेक्ट प्लान अपनी एसेट का कम से कम 80% इक्विटी स्टॉक में निवेश करता है। इस फंड ने 98.72% इक्विटी में और 1.08% डेट में निवेश किया है। इसका 1 साल का वार्षिक रिटर्न 61.56% रहा है।
आईटीआई ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड – डायरेक्ट प्लान
ये फंड भी कम से कम 80% इक्विटी स्टॉक में निवेश करता है। आईटीआई ईएलएसएस टैक्स सेवर फंड – डायरेक्ट प्लान ने 98.29% इक्विटी में और 1.71% डेट में निवेश किया है। इसका 1 साल का वार्षिक रिटर्न 58.81% रहा है।
एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड – डायरेक्ट प्लान
एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड – डायरेक्ट प्लान भी मिनिमम इंवेस्ट 80% इक्विटी स्टॉक में निवेश करता है। एसबीआई लॉन्ग टर्म इक्विटी फंड – डायरेक्ट प्लान ने 90.62% इक्विटी में और 9.38% कैश और कैश इक्विवेलेंट में निवेश किया है। इसका 1 साल का वार्षिक रिटर्न 58.69% रहा है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर ईएलएसएस म्यूचुअल फंड की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। इक्विटी मार्केट में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited