ये हैं 3 शानदार Mid Cap स्कीम, सालाना रिटर्न रहा 30 फीसदी से अधिक, 15000 रु से 21 लाख रु का फंड तैयार
Top Mid Cap Mutual Fund: मिड कैप फंड का अधिकतर निवेश मिड कैप कंपनियों में ही किया जाता है। बिलकुल उसी तरह जैसे लार्ज कैप फंड लार्ज कैप शेयरों में और स्मॉल कैप फंड अधिकतर पैसा स्मॉल कैप शेयरों में लगाते हैं।
इन Mid Cap स्कीम का सालाना रिटर्न 30 फीसदी से अधिक
- क्वांट मिड कैप फंड का 5 सालों का सालाना रिटर्न 32.8 फीसदी रहा
- मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड ने दिया 28.99 फीसदी सालाना रिटर्न
- एचडीएफसी मिड-कैप अपॉर्च्युनिटीज फंड का रिटर्न रहा 27.6%
Top Mid Cap Mutual Fund: जो लोग रिस्क की वजह से शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश करने से कतराते हैं, उनके लिए म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) एक अच्छा ऑप्शन है। आम तौर पर म्यूचुअल फंड दो तरह के होते हैं। डेब्ट फंड (Debt Fund) और इक्विटी फंड (Equity Fund)। इक्विटी फंड में कई कैटेगरियां होती हैं। इनमें लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप शामिल हैं। यहां हम आपको मिड कैप कैटेगरी के टॉप फंड की जानकारी देंगे, जिन्होंने बीते 5 सालों में सालाना 32 फीसदी से अधिक तक रिटर्न दिया है।
संबंधित खबरें
क्या होते हैं मिड कैप फंड
मिड कैप फंड का अधिकतर निवेश मिड कैप कंपनियों में ही किया जाता है। बिलकुल उसी तरह जैसे लार्ज कैप फंड लार्ज कैप शेयरों में और स्मॉल कैप फंड अधिकतर पैसा स्मॉल कैप शेयरों में लगाते हैं।
क्वांट मिड कैप फंड (Quant Mid Cap Fund)
क्वांट मिड कैप फंड ने बीते 5 सालों में सालाना 32.80 फीसदी रिटर्न दिया है। इस फंड का साइज 3140 करोड़ रु का है। अगर कोई फंड SIP पर सालाना 30 फीसदी रिटर्न दे और आप उसमें हर महीने 15000 रु की SIP करें तो 5 साल बाद आपको 20.90 लाख रु मिलेंगे। इसमें 9 लाख रु आपका निवेश और 11.90 लाख रु रिटर्न के होंगे।
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड (Motilal Oswal Midcap Fund)
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड का साइज 5953 करोड़ रु का है। इसके 5 साल का सालाना रिटर्न 28.99 फीसदी रहा है। यानी इस फंड ने 5 साल में 15000 रु की SIP पर 20.27 लाख रु का फंड बना दिया। इसमें 9 लाख रु का निवेश और बाकी फायदा है।
एचडीएफसी मिड-कैप अपॉर्च्युनिटीज फंड (HDFC Mid-Cap Opportunities Fund)
48686 करोड़ रु साइज वाले इस फंड ने बीते 5 सालों में सालाना 27.63 फीसदी रिटर्न दिया है। यानी 15000 रु की SIP पर 5 सालों में 19.43 लाख रु का फंड तैयार। इसमें 9 लाख रु के निवेश के साथ ही 10.43 लाख रु का फायदा शामिल है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर म्यूचुअल फंड के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। म्यूचुअल फंड में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर वे सीनियर कॉरेस्पोंडेंट हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की ब...और देखें
Whatsapp New Feature: व्हाट्सऐप लेकर आया नया फीचर, टेक्स्ट में बदल जाएगा ‘वॉइस मैसेज’, ऐसे करें इस्तेमाल
Gold-Silver Rate Today 22 November 2024: सोना 77400 रु के पार, लुढ़की चांदी, जानें अपने शहर का भाव
Real Estate: रहेजा डेवलपर्स को मिली NCLT से राहत, जानें क्या है पूरा मामला
NTPC Green Energy IPO: निवेश का आखिरी मौका, जानें कितना है GMP, कब होगी लिस्टिंग
नोएडा की कंपनी कॉरपोरेट इन्फोटेक को मिला ONGC आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर का कॉन्ट्रैक्ट
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited