ये हैं 3 शानदार Mid Cap स्कीम, सालाना रिटर्न रहा 30 फीसदी से अधिक, 15000 रु से 21 लाख रु का फंड तैयार

Top Mid Cap Mutual Fund: मिड कैप फंड का अधिकतर निवेश मिड कैप कंपनियों में ही किया जाता है। बिलकुल उसी तरह जैसे लार्ज कैप फंड लार्ज कैप शेयरों में और स्मॉल कैप फंड अधिकतर पैसा स्मॉल कैप शेयरों में लगाते हैं।

इन Mid Cap स्कीम का सालाना रिटर्न 30 फीसदी से अधिक

मुख्य बातें
  • क्वांट मिड कैप फंड का 5 सालों का सालाना रिटर्न 32.8 फीसदी रहा
  • मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड ने दिया 28.99 फीसदी सालाना रिटर्न
  • एचडीएफसी मिड-कैप अपॉर्च्युनिटीज फंड का रिटर्न रहा 27.6%

Top Mid Cap Mutual Fund: जो लोग रिस्क की वजह से शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश करने से कतराते हैं, उनके लिए म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) एक अच्छा ऑप्शन है। आम तौर पर म्यूचुअल फंड दो तरह के होते हैं। डेब्ट फंड (Debt Fund) और इक्विटी फंड (Equity Fund)। इक्विटी फंड में कई कैटेगरियां होती हैं। इनमें लार्ज कैप, मिड कैप और स्मॉल कैप शामिल हैं। यहां हम आपको मिड कैप कैटेगरी के टॉप फंड की जानकारी देंगे, जिन्होंने बीते 5 सालों में सालाना 32 फीसदी से अधिक तक रिटर्न दिया है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें - इस बिल्डिंग पर आया Paytm पेमेंट्स बैंक के एमडी का दिल, डुप्लेक्स के लिए खर्च किए 20 करोड़

संबंधित खबरें

क्या होते हैं मिड कैप फंड

मिड कैप फंड का अधिकतर निवेश मिड कैप कंपनियों में ही किया जाता है। बिलकुल उसी तरह जैसे लार्ज कैप फंड लार्ज कैप शेयरों में और स्मॉल कैप फंड अधिकतर पैसा स्मॉल कैप शेयरों में लगाते हैं।

संबंधित खबरें
End Of Feed