Top Midcap Fund: ये हैं टॉप 3 मिडकैप फंड, हर साल दे रहे 40 फीसदी रिटर्न, चेक करें डिटेल
Top Midcap Fund: क्वांट मिड कैप फंड का साइज 5422 करोड़ रु का है। बीते 5 सालों में क्वांट मिड कैप फंड का सालाना रिटर्न 39.95 फीसदी है। ईटी मनी के अनुसार यह फंड अपनी कैटेगरी में लगातार रिटर्न देने में बेस्ट फंडों में से एक है।



पिछले 5 साल के टॉप मिडकैप फंड
- मिडकैप फंड दे रहे दमदार रिटर्न
- क्वांट मिड कैप फंड ने दिया 40 फीसदी रिटर्न
- बीते 5 सालों से दे रहा सालाना 40 फीसदी रिटर्न
Top Midcap Fund: इस समय म्यूचुअल फंड निवेशकों में मिडकैप सेगमेंट में वैल्यूएशन को लेकर चिंता है। पिछले कुछ महीनों में मिडकैप शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई है। निवेशकों ने मिड कैप फंडों में अपने निवेश पर अच्छा रिटर्न कमाया। मिड कैप फंडों ने 2023 में औसतन 32.23% का रिटर्न दिया है। इससे पता चल सकता है कि निवेशक अपने निवेश को लेकर चिंतित क्यों हैं, क्योंकि आगे इनमें गिरावट आ सकती है। हालांकि कुछ मिडकैप फंड ऐसे हैं, जिन्होंने बीते 5 सालों में लगातार शानदार रिटर्न दिया है। यहां हम आपको उन 3 टॉप मिडकैप फंड्स की जानकारी देंगे, जिन्होंने बीते 5 सालों में सालाना औसतन 40 फीसदी रिटर्न दिया है।
ये भी पढ़ें -
क्वांट मिड कैप फंड
क्वांट मिड कैप फंड का साइज 5422 करोड़ रु का है। बीते 5 सालों में क्वांट मिड कैप फंड का सालाना रिटर्न 39.95 फीसदी है। ईटी मनी के अनुसार यह फंड अपनी कैटेगरी में लगातार रिटर्न देने में बेस्ट फंडों में से एक है। इस फंड में कम से कम 1000 रु की एसआईपी की जा सकती है। फंड का 96.94 फीसदी पैसा इक्विटी में लगा हुआ है।
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड
मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड का साइज 8481 करोड़ रु का है। बीते 5 सालों में मोतीलाल ओसवाल मिडकैप फंड का सालाना रिटर्न 35.29 फीसदी है। इस फंड ने पिछले 10 वर्षों में मिड कैप फंडों के बीच सबसे अधिक रिटर्न दिया है। इस फंड में कम से कम 500 रु की एसआईपी की जा सकती है। फंड का 85.32 फीसदी पैसा इक्विटी में लगा हुआ है।
एचडीएफसी मिडकैप अपॉर्च्युनिटीज फंड
एचडीएफसी मिडकैप अपॉर्च्युनिटीज फंड का साइज 60187 करोड़ रु का है। बीते 5 सालों में एचडीएफसी मिडकैप अपॉर्च्युनिटीज फंड का सालाना रिटर्न 32.14 फीसदी है। इस फंड में कम से कम 100 रु की एसआईपी की जा सकती है। फंड का 93.21 फीसदी पैसा इक्विटी में लगा हुआ है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर 3 मिडकैप फंड के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। म्यूचुअल फंड में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
मैन इंफ्रा Q4 परिणाम 2025: कंपनी का नेट प्रॉफिट 50 फीसदी बढ़कर 97.15 करोड़ रु, डिविडेंड घोषित
Gold-Silver Price Today 20 May 2025: फिर लुढ़के सोने-चांदी के दाम, जानें अपने शहर के रेट
2025 में 1 ट्रिलियन डॉलर पहुच सकती है भारत की 'डिजिटल इकोनॉमी', DIPA का अनुमान
Stock Market Closing: कमजोर वैश्विक संकेतों से शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 872 अंक टूटा, 24700 के नीचे आया निफ्टी
Insurance Bonus Meaning: क्या होता है बीमा पॉलिसीधारकों को मिलने वाला Bonus? किसे मिलता है ये फायदा, जानिए
प्रीत विहार के निजी स्कूल में लगी आग, मौके पर पहुंची दमकल की कई गाड़ियां
दिल्लीवालों के लिए खुशखबरी! यूजर चार्ज माफ, अब नहीं देना होगा कचरा उठाने का पैसा, प्रॉपर्टी टैक्स में भी राहत
UP ने रचा इतिहास... सड़क निर्माण में बनाए दो वर्ल्ड रिकॉर्ड, 24 घंटे में दिखाया कमाल
CHSE Odisha 12th Result 2025 Date: कल इस समय जारी होगा ओडिशा बोर्ड 12वीं रिजल्ट, orissaresults.nic.in पर रोल नंबर से ऐसे करें चेक
महानगर प्राधिकरण बनेंगे प्रदेश के पांच शहर, MP मेट्रोपॉलिटन एक्ट के प्रस्ताव को हरी झंडी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited