Top Midcap Fund: ये हैं टॉप 3 मिडकैप फंड, हर साल दे रहे 40 फीसदी रिटर्न, चेक करें डिटेल

Top Midcap Fund: क्वांट मिड कैप फंड का साइज 5422 करोड़ रु का है। बीते 5 सालों में क्वांट मिड कैप फंड का सालाना रिटर्न 39.95 फीसदी है। ईटी मनी के अनुसार यह फंड अपनी कैटेगरी में लगातार रिटर्न देने में बेस्ट फंडों में से एक है।

पिछले 5 साल के टॉप मिडकैप फंड

मुख्य बातें
  • मिडकैप फंड दे रहे दमदार रिटर्न
  • क्वांट मिड कैप फंड ने दिया 40 फीसदी रिटर्न
  • बीते 5 सालों से दे रहा सालाना 40 फीसदी रिटर्न

Top Midcap Fund: इस समय म्यूचुअल फंड निवेशकों में मिडकैप सेगमेंट में वैल्यूएशन को लेकर चिंता है। पिछले कुछ महीनों में मिडकैप शेयरों में जोरदार तेजी देखी गई है। निवेशकों ने मिड कैप फंडों में अपने निवेश पर अच्छा रिटर्न कमाया। मिड कैप फंडों ने 2023 में औसतन 32.23% का रिटर्न दिया है। इससे पता चल सकता है कि निवेशक अपने निवेश को लेकर चिंतित क्यों हैं, क्योंकि आगे इनमें गिरावट आ सकती है। हालांकि कुछ मिडकैप फंड ऐसे हैं, जिन्होंने बीते 5 सालों में लगातार शानदार रिटर्न दिया है। यहां हम आपको उन 3 टॉप मिडकैप फंड्स की जानकारी देंगे, जिन्होंने बीते 5 सालों में सालाना औसतन 40 फीसदी रिटर्न दिया है।

ये भी पढ़ें -

क्वांट मिड कैप फंड

क्वांट मिड कैप फंड का साइज 5422 करोड़ रु का है। बीते 5 सालों में क्वांट मिड कैप फंड का सालाना रिटर्न 39.95 फीसदी है। ईटी मनी के अनुसार यह फंड अपनी कैटेगरी में लगातार रिटर्न देने में बेस्ट फंडों में से एक है। इस फंड में कम से कम 1000 रु की एसआईपी की जा सकती है। फंड का 96.94 फीसदी पैसा इक्विटी में लगा हुआ है।

End Of Feed