इन म्यूचुअल फंड के आगे महंगाई भी भरेगी पानी, 3 साल में दिया 35 फीसदी तक रिटर्न
फ्लेक्सी कैप फंड अलग-अलग साइज (लार्ज, मिड और स्मॉल) की मार्केट कैपिटल वाली कंपनियों में निवेश करते हैं। यहां हम आपको ऐसी टॉप 5 फ्लेक्सी कैप स्कीमों की जानकारी देंगे, जिन्होंने बीते 3 सालों में महंगाई को हराने वाला रिटर्न दिया है।
टॉप 5 फ्लेक्सी कैप फंड
मुख्य बातें
- फ्लेक्सी कैप फंड का 65 फीसदी होता है इक्विटी में निवेश
- अलग-अलग मार्केट कैप वाली कंपनियों में लगाया जाता है पैसा
- लार्ज, मिड और स्मॉल तीनों सेगमेंट की कंपनियों में जाता है पैसा
Top 5 Flexi Cap Funds : म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) कई तरह के होते हैं। इनमें फ्लेक्सी कैप फंड (Flexi Cap Fund) भी शामिल हैं। फ्लेक्सी कैप फंड (Flexi Cap Fund) अलग-अलग साइज (लार्ज, मिड और स्मॉल) की मार्केट कैपिटल वाली कंपनियों में निवेश करते हैं। इन स्कीमों में आने वाला 65 फीसदी पैसा इक्विटी और इक्विटी रिटेलेड इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश किया जाता है। यहां हम आपको ऐसी टॉप 5 फ्लेक्सी कैप स्कीमों की जानकारी देंगे, जिन्होंने बीते 3 सालों में महंगाई को हराने वाला रिटर्न दिया है।
एचडीएफसी रिटायरमेंट सेविंग्स फंड इक्विटी प्लान डायरेक्ट-ग्रोथ फंड
ईटी की रिपोर्ट के अनुसार एचडीएफसी रिटायरमेंट सेविंग्स फंड इक्विटी प्लान डायरेक्ट-ग्रोथ फंड (HDFC Retirement Savings Fund Equity Plan Direct-Growth Fund) ने बीते 3 सालों में सालाना 34.85 फीसदी और 5 साल में 14.77 फीसदी रिटर्न दिया है।
एचडीएफसी फोकस्ड 30 फंड डायरेक्ट प्लान-ग्रोथ फंड
एचडीएफसी फोकस्ड 30 फंड डायरेक्ट प्लान-ग्रोथ फंड (HDFC Focused 30 Fund Direct Plan-Growth Fund) ने पिछले 3 सालों में हर साल 35.75 फीसदी का फायदा कराया है। वहीं इसके 5 साल का रिटर्न 13.21 फीसदी रिटर्न दिया है।
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इंडिया इक्विटी एफओएफ डायरेक्ट - ग्रोथ फंड
आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल इंडिया इक्विटी एफओएफ डायरेक्ट - ग्रोथ फंड (ICICI Prudential India Equity FOF Direct - Growth Fund) 3 सालों से सालाना 32.19 फीसदी रिटर्न दे रहा है। वहीं इसने अपनी शुरुआत से सालाना 20.26 फीसदी फायदा कराया है।
पीजीआईएम इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड डायरेक्ट-ग्रोथ फंड
पीजीआईएम इंडिया फ्लेक्सी कैप फंड डायरेक्ट-ग्रोथ फंड (PGIM India Flexi Cap Fund Direct-Growth Fund) भी 3 साल से 33.95 फीसदी फायदा करा रहा है। वहीं इसने 5 सालों में 13.4 फीसदी का सालाना रिटर्न दिया है।
360 वन फोकस्ड इक्विटी फंड डायरेक्ट-ग्रोथ फंड
360 वन फोकस्ड इक्विटी फंड डायरेक्ट-ग्रोथ फंड (360 ONE Focused Equity Fund Direct-Growth Fund) भी लिस्ट में है। इसका 3 साल का सालाना रिटर्न 29.2 फीसदी और 5 साल का रिटर्न 18.14 फीसदी रहा है।
डिस्क्लेमर : यहां मुख्य तौर पर कुछ म्यूचुअल फंड स्कीमों के रिटर्न की जानकारी दी गयी है, निवेश की सलाह नहीं। म्यूचुअल फंड में जोखिम होता है, इसलिए निवेश अपने जोखिम पर करें। निवेश करने से पहले एक्सपर्ट की राय जरूर लें।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | बिजनेस (business News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
काशिद हुसैन author
काशिद हुसैन अप्रैल 2023 से Timesnowhindi.Com (टाइम्स नाउ नवभारत) के साथ काम कर रहे हैं। यहां पर व...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited